कर्मचारियों पर बरसीं नपाध्यक्ष, कहा नियमों का पालन करो नहीं तो...

शिवपुरी। नपाध्यक्ष श्रीमति रिशिका अनुराग अष्ठाना ने आज नगर पालिका में अधिकारी, कर्मचारीयों की बैठक ली उन्होने बैठक में कडे निर्देश अधिकारियों को देते हुये कहा कि नगर पालिका में अधिकारी कर्मचारी अपने कक्षों में बैठते नही है उनकी अनुपस्थिति से आम आदमी के आवश्यक कार्य प्रभावित होने की शिकायतें प्राप्त हो रही है यह स्थिति बर्दाश्त नही की जायेगी।


उन्होने नगर पालिका की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के टिप्स बैठक में समझाईश और कडे अंदाज में देते हुये कहा कि कार्यालय समय में सभी अधिकारी कर्मचारी कक्ष में उपस्थित रहे जिन कर्मचारियों को ड्रेस दी गई है वह डे्रस कोड का पालन करे। कर्मचारी प्रतिदिन डायरी संधारित करें। स्टोर में आने वाली सामग्री का प्रत्येक महा भौतिक सत्यापन किया जायेगा इन निर्देशों के  परिपालन में उन्होने समझाईश भरी हिदायत देते हुये कहा कि मेरे निर्देशों का पालन आज से सुनिश्चित करें। उन्होने कर्मचारियों को आगह करते हुये कहा कि मैं कभी भी निरीक्षण कर सकती हूॅ जो भी निर्देशों का पालन नही करता मिला उसके विरूद्ध नियमित रूप से कार्यवाही की जावेगी।

इस अवसर पर पार्षद श्रीमति शकुन्तला भदौरिया, हरीसिंह कुशवाह, मथुरा प्रजापति, भोपाल सिंह दांगी, अजय भार्गव, नीरज बेडिया, बल्लू यादव, गोपाल यादव, मुकेश बाथम, वासू खटीक, संदीप भार्गव, रामू गुर्जर, रत्नेश जैन, गोविन्द शिकारी, मदन देशवारी, रघुवीर कुशवाह, विनोद राठौर, सीएमओ पीके द्विवेदी, स्वास्थ्य अधिकारी अशोक शर्मा, वीरेन्द्र शर्मा, ईई आर.बी.गुप्ता, एई श्रीवास्तव, सुखदेव शर्मा, भारत भूषण पाण्डे, सुनील पाण्डे, अब्दुल अकबर कुर्रेशी, चन्द्रशेखर गौतम, ममता राजे, अशोक खरे, पूरन कुशवाह, यशपाल सिंह जाट, मोहन शर्मा, महेश शर्मा, सुमित वैश्य, गोपाल राठौर, जगदीश सोनी आदि अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद थे।