आयुक्त ग्वालियर संभाग ने रात्रि चौपाल में भाग लिया

0
शिवपुरी। आयुक्त ग्वालियर संभाग एस. के .सिंह ने कहा कि धूम्रपान और नशे की बुरी आदतें हमारे विकास में अवरोध का काम करती है। वर्तमान सरकार अनुसूचित जाति एवं जनजाति के नागरिकों के विकास के लिए और उत्थान के लिए अनेक प्रकार की योजना चला रही है। हम योजनाओं का लाभ अपनी कुरीतियों, बुरी आदतों को छोड़कर और शिक्षत होकर ही आसानी से प्राप्त कर सकते है।

आयुक्त ग्वालियर एस. के. सिंह शिवपुरी जनपद के ग्राम सिंहनिवास में आयोजित लोक कल्याण शिविर में भाग लेने के उपरांत रात्रि में पोहरी जनपद की ग्राम पंचायत पिपरघार के विशुद्ध आदिवासी-ग्राम लक्ष्मीपुरा और ग्राम पंचायत अगर्रा के विशुद्ध आदिवासी-ग्राम भावखेड़ी में उपस्थित आदिवासी सहरिया जनजाति समुदाय के नागरिकों को सम्बोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर ग्रामीणों को कलेक्टर शिवपुरी  आर. के जैन के द्वारा भी संबोधित किया गया और उनके द्वारा शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से समीक्षात्मक चर्चा की गई। कलेक्टर शिवपुरी ने बच्चों में कुपोषण की समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुये उसे दूर करने के उपाय करने के निर्देश दिये।

आपने ग्राम लक्ष्मीपुरा में मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने के निर्देश दिये तथा कम बजन बाले बच्चों तथा कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान देकर उन्हें सम्पूर्ण पोषण आहार तथा आवश्यक उपचार प्रदान करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जनहितकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुये आयुक्त ग्वालियर सम्भाग ने सेहरिया सेटिलमेंट योजना के तहत दोनों ग्रामों में 25-25 कुटीरें स्वीकृत की इसके अलावा ग्राम लक्ष्मीपुरा में टयूबबेल लगाने के भी निर्देश दिये।

इसके साथ ही बिजली की समस्या के निराकरण के निर्देश दिये। इस अवसर पर सभी पात्र हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा,विधवा और निशक्त पेंशन दिलाये जाने के निर्देश भी दिये। इसके साथ ही आयुक्त ने ग्राम भावखेड़ी में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी के तहत तत्काल काम खोलने के निर्देश भी दिये। इसके साथ ही दोनों ग्रामों में मौसमी बीमारियों से बचाव के लिये तथा शिशुओं और महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार उपलब्ध कराने के लिये स्वास्थ्य विभाग को शिविर लगाने के निर्देश भी प्रदान किये।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!