शिवपुरी। गोवर्धन थाना क्षेत्र में शंकरपुर के जंगल में ककोरा तोडऩे गये एक आदिवासी युवक की लाश कल शाम तालाब के नजदीक जंगल में मिली है। मृत युवक गोविंदी पिता कैलाश आदिवासी उम्र 25 वर्ष निवासी देवपुर का शरीर नीला पड़ गया है जिससे यह आशंका है कि शायद सांप के काटने से उसकी मौत हुई है, लेकिन पुलिस के अनुसार पीएम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के कारण का सही पता चलेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक गोविंद आदिवासी और उसके ताऊ का लड़का बच्चन आदिवासी तीन दिन पहले जंगल में ककोरा तोडऩे अलग-अलग दिशा में गये हुए थे। शाम होते-होते बच्चन आदिवासी तो लौट आया, लेकिन गोविंदी नहीं आया। इस पर उसके परिजनों ने उसकी जंगल में तलाश शुरू कर दी। कल गोविंदी का शव जंगल में पड़ा मिला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत्यु का कारण अभी अस्पष्ट है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।