शिवपुरी। पिछोर के समीप ग्राम चमरौआ की महिला सरपंच ने उसी ग्राम पंचायत के सचिव पर फर्जी हस्ताक्षर से धनराशि निकालने का आरोप लगाते हुये मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने सचिव को गिरफतार भी कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछोर अनुभाग के खनियाधाना विकासखण्ड की ग्राम पंचायत चमरौआ की महिला सरपंच श्रीमती गेंदारानी ने पंचायत सचिव करनसिंह पुत्र मौजीलाल लोधी के विरूद्ध धारा 420 का प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस रिपोर्ट ने महिला सरपंच ने उल्लेख किया है कि पंचायत सचिव करनसिंह ने पंच परमेश्वर योजना के तहत शासन से प्राप्त एक लाख 96 हजार रूप्या राशि मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर निकाल ली है।
इतना ही नहीं सरपंच ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त सचिव ने पूर्व में कुटीरों के लिये आई 3 लाख 15 हजार रूपया राशि भी हडप ली है। महिला सरपंच गेंदारानी की रिपोर्ट पर पुलिस ने सचिव करनसिंह के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 409 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर सचिव को गिरफतार कर लिया है।