सिंधिया ने दिलाई लायन्स व लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी को समाजसेवा की शपथ

0
शिवपुरी। जैसी सोच वैसा परिणाम इसे ही आधार मानकर यदि कोई कार्य करना है तो निश्चित रूप से उसमें सफलता प्राप्त होती है मैंने देखा है समाजसेवा के क्षेत्र में लायन्स क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के उन कार्येां को जिसमें क्लब के द्वारा की जाने वाली गतिविधियों में जैसा उन्होंने सोचा ठीक वैसा ही किया, इस तरह के सेवा कार्यों में लायन्स क्लब साउथ अव्वल है यही वजह है कि मैं इस क्लब की सेवा गतिविधियों से प्रभावित हुआ और आज मंै भी इसका सदस्य हॅंू क्लब द्वारा इसी तरह गरीब निर्धनों व जनहित व समाजसेवा में कार्य किए जाए यह एक अनुकरणीय कार्य है जिसका फल सदैव मीठा ही मिलता है।


उक्त उद्गार स्थानीय होटल सोनचिरैया पर लायन्स व लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री व लायन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही। इस अवसर पर शपथ विधि अधिकारी व मुख्य वक्ता के रूप में एमजेएफ लायन अंजना जैन व विशिष्ट अतिथि लायन सुमेर जैन मौजूद रहे। साथ ही नवीन कार्यकारिणी ने समाजसेवी कार्यों की शपथ ली। कार्यक्रम में इस बार 9 नए सदस्यों ने भी क्लब की सदस्यता ग्रहण की।

गत दिवस समाजसेवी संस्था लायन्स व लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ का शपथ ग्रहण समारोह स्थानीय होटल सोनचिरैया में आयोजित हुआ। यहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथ केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं शपथविधि अधिकारी एमजेएफ ला.अंजना जैन एवं जोनल चेयरपर्सन ला.अशोक ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वज वंदना एवं स्वागत गीत एवं माननीय अतिथियों का मालाओं एवं पुष्पगुच्छों द्वारा स्वागत से हुआ। स्वागत भाषण ला.निर्मल बंसल निवृत्तमान अध्यक्ष एवं सचिवीय प्रतिवेदन ला.राकेश जैन द्वारा दिया गया। 

इसके पश्चात सत्र 2012-13 हेतु क्लब के निर्वाचित पदाधिकारियों साथ ही नए सदस्यों को शपथ दिलाने का कार्य आरंभ हुआ। एमजेएफ ला.अंजना जैन द्वारा एक-एक कर प्रत्येक पदों के लिए शपथ शायरीनुमा एवं गीत भरे अंदाज में दिलाई। शपथ लेने वालों में नए अध्यक्ष बने ला.पी.डी.सिंघल, प्रथम उपाध्यक्ष एमजेएफ पवन जैन, द्वितीय उपाध्यक्ष अशोक चौहान, तृतीय उपाध्यक्ष मुकेश गोयल, सचिव ला.राजेन्द्र शिवहरे, कोषाध्यक्ष ला.महेश गुप्ता, सहसचिव आलोक गुप्ता, टेलट्विटर ला.विनय गुप्ता, टैमर ला.दीपक गोयल तथा लायनेस में अध्यक्ष ला.राजबिन्दल, प्रथम उपाध्यक्ष ला.संगीता जैन, द्वितीय उपाध्यक्ष, ला.रूचि जैन, तृतीय उपाध्यक्ष ला.सुषमा गोयल, सचिव ला.वीना जैन, कोषाध्यक्ष ला.ममता जैन, सहसचिव ला.सुरेश माहेश्वरी, टेलट्विटर ला.वन्दना शिवहरे, टैमर ला.वर्षा जैन शामिल रहे। क्लब के संचालक मण्डल एवं मेम्बरशिप कमेटी के सदस्यों द्वारा शपथ ली गई। 

नए सदस्यों में जो क्लब से जुड़े है उनमें ला.राकेश जैन आमोल, ला.राकेश गुप्ता, के.के.गुप्ता, रवि पोद्दार, प्रवीण जैन, सुनील जैन, पवन शर्मा, लोकेश जैन, रमेशचंद गुप्ता शामिल है जिन्हें कार्यक्रम में ही शपथ दिलाकर लायन पिन दी गई। शपथ विधि अधिकारी ला.अंजना जैन ने अपने उद्गार में लायनवाद पर प्रकाश डाला तथा मुख्य आतिथ्य की आसंदी से मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा निर्वाचित पदाधिकारियों एवं नए सदस्यों को अपना आशीर्वाद एवं बधाई दी तथा क्लब को ऊंचाईयों तक पहुंचाने के लिए अपनी शुभकामनाऐं प्रेषित की। 

साथ ही पीडि़त मानवता की सेवा में सतत कार्यरत लायन्स क्लब के कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में ही संस्था मानवता के सभी सदस्यों द्वारा शिवपुरी शहर में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों हेतु उन्हें क्लब द्वारा सम्मानित किया गया एवं संस्था के द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह्न भेंट किया। निर्वाचित अध्यक्ष पी.डी.सिंघल द्वारा वर्ष 2012-13 की कार्य योजना एवं किये जाने वाले कार्यों एवं गतिविधियों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, शहर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार बन्धु आदि ने अपनी उपस्थित दर्ज कराकर क्लब के सदस्यों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन ला.आलोक बिन्दल व ला.महिपाल अरोरा द्वारा बखूबी निभाया गया व सभी अतिथियों एवं आगन्तुकों का आभार लायनेस अध्यक्ष राज बिन्दल द्वारा प्रदर्शित किया गया।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!