जैन जाग्रति मंच ने किया वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान

शिवपुरी। अखिल भारतीय दिगम्बर बरहिया जैन जाग्रति मंच द्वारा अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 वसंत पूर्ण कर चुके समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान किय गया। पुरानी शिवपुरी के पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में मंच के संयोजक एवं मध्य प्रदेश गो संवर्धन वोर्ड के उपाध्यक्ष पदम बरैया के मुख्य आतिथ्य में एवं सुगन चंद जैन आमोल की अध्यक्षता में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका संचालन जिनेन्द्र जैन द्वारा किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि पदम बरैया द्वारा बरहिया समाज के सम्मानीय वरिष्ठजनों का शॉल श्रीफल पगड़ी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। विशिष्ठ अतिथि नरेश जैन ग्वालियर ने भी वरिष्ठजनों का माल्यार्पण कर सम्मान किया। 
 
सम्मानित होने वालों में लालचंद जैन पुरानी शिवपुरी, रामस्वरूप जैन पुरानी शिवपुरी, मक्खनलाल महल कॉलोनी, कानमल पुरानी शिवपुरी, श्रीमति शीलाबाई, श्रीमति लक्ष्मीबाई, श्रीमति बादामी बाई, श्रीमति कमलाबाई आदि शामिल हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित पदम बरैया में अपने उदबोधन में कहा कि 75 वसंत पूर्ण कर चुके इन वरिष्ठजनों व जन्मदाताओं का सम्मान करना समाज का दायित्व है क्योंकि ये समाज की धरोहर हैं। इनके अनुभवों का लाभ व मार्गदर्शन हमें लेते रहना चाहिए। 
 
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिनेन्द्र जैन, सुगन चंद जैन, विमल जैन, सूरजमल, रोशनलाल, शंकरलाल, अशोक कुमार, महेन्द्र जैन एडवोकेट, पदम जैन एडवोकेट, मुरारीलाल जैन एडवोकेट, जयकुमार जैन नरवर, वायके जैन, अक्षय जैन, द्वारका प्रसाद, विजय निराला, विनोद जैन आदि उपस्थित थे।