शिवपुरी। आठ साल से वह अपने पति की दहेज प्रताडऩा और जुल्म का सामना कर रही थी। आए दिन उसकी मारपीट की जाती थी और एक दिन तो हद हो गई जब उसके पति उदय ङ्क्षसह ने गर्म प्लेटों से उसे जला दिया। इससे त्रस्त होकर प्रताडि़ता आशा रावत अपने मायके आ गई और उसने अपने पिता रामदयाल रावत के साथ देहात थाने पहुंचकर आरोपी पति के विरूद्ध दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज करा दिया।
फरियादी आशा रावत ने पुलिस को की गई शिकायत में बताया कि वह पुरानी शिवपुरी में काली माता मंदिर के पास रहती है और उसकी शादी 8 साल पहले बडौदी के उदय सिंह रावत के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसका पति उसे दहेज के लिए प्रताडि़त कर रहा है और उसकी मारपीट करता रहता है।
उसके पिता गरीब है और वह उदय सिंह की दहेज की मांग की पूर्ति करने में असमर्थ हैं। इसके बाद भी उदय सिंह ने पहले मोटरसाईकिल लाने के लिए उसकी मारपीट की और फिर एक दिन गर्म पल्टे से उसे जला दिया। इससे परेशान होकर वह अपने मायके आ गई।