शिवपुरी। समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद की शाखा शिवपुरी द्वारा वृक्षा रोपण एवं निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ आज प्रात: 9 बजे माधव चौक चौराहे पर किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधीश आरके जैन रहेंगे। भाविप के अध्यक्ष तरूण अग्रवाल एवं सचिव सौैरभ गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर में बहुत से लोग पेड़ लगाने के इच्छुक होते हैं। परन्तु उन्हें पौधे उपलब्ध नहीं हो पाते हैं। जिस कारण वह पेड़ नहीं लगा पाते हैं। इस कारण भाविप द्वारा नागरिकों को उनकी आवश्यकता के अनुसार नि:शुल्क पौधा वितरण किया जाएगा।
भाविप के कार्यक्रम संयोजक डॉ. पी.डी. गर्ग ने बताया कि आवश्यकता पडऩे पर पौधों का रोपण भी किया जाएगा। यदि कोई नागरिक पौधा लगाने का इच्छुक है तो वह पीडी गर्ग से मोबाईल नम्बर 9425436918 पर संपर्क कर सकता है तथा अपनी आवश्यकता बता कर नीम, शीशम, कनेर, पीपल, गुलमोहर, अमलताश, वेलपत्र,आदि उपयोगी पौधे लगवा सकता है। अपने निज निवास पर या अपनी रिक्त पड़ी शहरी भूमि पर भाविप के कार्यकर्ताओं को बुला स्वयं के मकान के सामने पौधा रोपण भी करा सकते हैं। भारत विकास परिषद के सदस्य नागरिक के घर पर जाकर पौधा वितरण एवं रोपण की कार्यवाही नि:शुल्क करेंगे।
इस सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 4 अगस्त को नि:शुल्क पौधा वितरण माधव चौक चौराहे पर प्रात: 9 बजे, 5 अगस्त को प्रात: 9 बजे ईदगाह एवं कब्रिस्तान पर वक्फ वोर्ड कमेटी के साथ पौधा रोपण कार्यक्रम, 6 अगस्त को प्रात: 9 बजे संस्कार स्कूल में जन्म अष्टमी के अवसर पर कृष्ण बनो प्रतियोगिता, दोपहर 2 बजे शासकीय माध्यमिक विद्यालय नम्बर एक में कन्या भ्रूण हत्या एवं तम्बाकू निषेध विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता, 7 अगस्त को सरस्वती शिशु मंदिर में सांय काल 4 बजे स्वामी विवेकानंद पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का समापन 7 अगस्त को ही सांयकाल 5 बजे सरस्वती शिशु मंदिर में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रिशिका अनुराग अष्ठाना के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। पदाधिकारियों ने शहर वासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील की है।
भाविप के संस्कृति सप्ताह का शुभारंभ आज
भाविप की महिला इकाई की संयोजक श्रीमती रीना गुप्ता एवं सहसंयोजक श्रीमती संध्या शर्मा ने बताया की प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भाविप की शाखा शिवपुरी द्वारा पांच दिवसीय संस्कृति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।इस सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 4 अगस्त को नि:शुल्क पौधा वितरण माधव चौक चौराहे पर प्रात: 9 बजे, 5 अगस्त को प्रात: 9 बजे ईदगाह एवं कब्रिस्तान पर वक्फ वोर्ड कमेटी के साथ पौधा रोपण कार्यक्रम, 6 अगस्त को प्रात: 9 बजे संस्कार स्कूल में जन्म अष्टमी के अवसर पर कृष्ण बनो प्रतियोगिता, दोपहर 2 बजे शासकीय माध्यमिक विद्यालय नम्बर एक में कन्या भ्रूण हत्या एवं तम्बाकू निषेध विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता, 7 अगस्त को सरस्वती शिशु मंदिर में सांय काल 4 बजे स्वामी विवेकानंद पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का समापन 7 अगस्त को ही सांयकाल 5 बजे सरस्वती शिशु मंदिर में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रिशिका अनुराग अष्ठाना के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। पदाधिकारियों ने शहर वासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील की है।