शिवपुरी। रक्षा सूत्र के रूप में बांधा जाले राखी का पर्व शहर ही नहीं बल्कि संपूर्ण जिले भर में बड़े हर्षोउल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से ही राखी बांधने के लिए बहिनों भाईयों के लिए अपने श्रृंगार के साथ तैयार हुई और थाली में रोली, चंदन, चावल व नारियल लेकर अपने भाई को तिलक लगाकर राखी बांधी तो माना ऐसा लगा जैसे सारा संसार इस रक्षा सूत्र में पिरोया जा रहा है। इस अनुभूति को पाने के लिए हर बहिन लालयित नजर आई। बाजारों में चहल पहल के बाद रक्षाबंधन के दिन पूरे नगर में बंद का नजारा था और हर कोई अपने बहिन भाई के यहां तो भाई बहिन के यहां राखी बंधाने के लिए भागता नजर आया। कुल मिलाकर राखी का यह त्यौहार हर किसी के चेहरे पर एक मुस्कान बिखेर गया।
शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े उल्लास के साथ मना। यहंा ग्रामीणजनों ने घर पर सुंदर पकवान व मेहमानों को आमंत्रित किया और सब ने मिलकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। रक्षा सूत्र के रूप में बांधा जाने वाला यह धागा इस बार महंगाई की भेंट भी चढ़ता नजर आया।
लेकिन हर बहिन अपने भाई को आकर्षक राखी बांधकर रक्षा सूत्र के लिए संकल्प लेना चाह रही थी तो महंगाई भी इस ओर फीकी नजर आई। जगह-जगह मिष्ठान विक्रेताओं ने भी अपनी दुकानों को सजाकर आकर्षक व्यंजन तैयार किए। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानों पर काफी चहल पहल देखी गई वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा भी एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया था। रक्षाबंधन के अगले दिन पडऩे वाला भुजरिया का पर्व भी लोगों ने उत्साह से मनाया। यहां शहर के भुजरिया तालाब में नवविवाहित युवक व युवती अपने परिजनों के साथ भुजरिया तालाब गए और वहां पूजन-उपरांत भुजरिया विस्तृत की। मान्यता है कि ऐसा करने से पति-पत्नि का दांपत्य जीवन अच्छा गुजरता है साथ ही यह पारंपरिक परंपरा भी रही है। इसके चलते आज भुजरिया पर्व पर काफी महिलाओं व युवतियों और युवकों की भीड़ देखी गई। यहां सुरक्षा की कमान फिजीकल पुलिस चौकी द्वारा संभाली गई।
जेल में भी मना रक्षाबंधन का त्यौहार
रक्षाबंधन का त्यौहार इस बार जहां संपूर्ण जिले में उत्साह के साथ मना तो वहीं उपजेल में पदस्थ जेलर व्ही.एस.मौर्य ने जेल में आने वाली बहिनों के लिए सारी व्यवस्थाऐं जमा कर रखी थी। यहां जेलर श्री मौर्य ने बताया कि जेल में आने वाली बहिनों को जेल प्रबंधन द्वारा बहिनों के लिए एक-एक करके भाईयों को रखी बंधवाई गई। यहंा बहिनों ने जब अपने भाईयों को राखी बांधी तो उनकी आंखों से अश्रु धारा बहने लगी। भाई-बहिन के इस अमिट प्रेम को देखते हुए स्वयं जेलर व्ही.एस.मौर्य ने भी जेल में आने वाली बहिनों से रखी बंधवाकर उनके भाईयों की रक्षा का संकल्प लिया कि वह उन्हें सच्चाई के मार्ग पर लेकर उन्हें क्रोध व आवेश के नियंत्रण लाने का भरसक प्रयास करेंगे ताकि उन्हें जेल आने की आवश्यकता ना पड़े।बदरवास में आदिवासियों से बंधाई कांग्रेस महामंत्री ने राखी
जिले के बदरवास क्षेत्र में ब्लॉक अध्यक्ष आजाद वर्मा व कांग्रेस महामंत्री शिशुपाल सिंह यादव ने अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बदरवास से दूर स्थित आदिवासियों के ग्राम में पहुुंचकर राखी बंधवाकर रक्षाबंधन के त्यौहार को सार्थक किया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री शिशुपाल सिंह यादव ने कहा कि भाई-बहिन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन पर आदिवासी परिवारों की सुध लेने से त्यौहार का महत्व कई गुना बढ़ जाता है। ऐसे में इन आदिवासी परिवारों की बहिनों के प्रति मेरा दायित्व है कि मैं इनके भाई का कर्तव्य निभाऊं और हमेशा इनके बीच हमारा संवाद बना रहे। इस अवसर पर अन्य आदिवासी परिवारों से आई बहिनों ने भी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आजाद वर्मा व महामंत्री शिशुपाल यादव को राखी बांधी।