शिवपुरी। शिवपुरी में लंबे समय से शांति पूर्वक चल रहे सट््टे के कारोबार में उस समय हडकंप मच गया जब भाजपा के एक छुटभैया नेता ने सटोरियोंं से अच्छी खासी लंबी रकम चंदे के नाम पर मांग डाली। हद तो तब हुई जब चंदे में मांगी गई लाखों रूपये की रकम पर सटोरिए एक लाख रूपये देने को भी तैयार हो गए लेकिन उक्त नेताजी इस नजराने को नजर अंदाज कर अपनी मांग पर अडे रहे और मांग पूरी न होने पर ग्वालियर से लेकर भोपाल बैठे पुलिस के आला अफसरों तक शिकायत लेकर जा पहुंचे और गुहार लगाई कि हमारे साफ सुथरे शांतिपूर्ण शहर से सट््टे की गंदगी साफ की जाए।
हालांकि शिवपुरी पुलिस इस मुद््दे पर पहले ही सर्तक थी और स्वयं एसडीओपी संजय अग्रवाल सहित टीआई और अन्य आला अधिकारी मय दलबल के दुपहिया वाहनों तक से छोटी छोटी गलियों में रेड मारकर सटोरियों को नेस्तनाबूत करने में लगे हुए हैं। उधर कांग्रेसियों ने भाजपा के इन चंदाखोर नेताजी की सट्टा विरोधी इस मुहिम पर आश्चर्य जताते हुए कहा है कि आखिर इन युवा नेताजी को शहर में एकाएक सट््टा दिखाई क्यों पडने लगा। क्या इससे पूर्व वे सोए हुए थे। दूसरी तरफ भाजपा के उक्त युवा नेता सटोरियों पर दबाव न बनने से खासे परेशान दिखाई दे रहे हैं और बराबर ग्वालियर से भोपाल तक की यात्राएं जारी रख शहर के सटोरियों पर दबाव बनाने की जुगत में लगे हुए हैं। अब देखना यह है कि नेताजी की यह भागदौड रंग लाती है या नहीं।