शिवपुरी। शादी के तीन साल बाद भी संतान न होने के कारण पति ने अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताडि़त करना शुरू कर दिया और दो लाख रूपये की मांग की। जब महिला ने अपने मायके से इतनी रकम लाने में असमर्थता जाहिर की तो क्रोधित पति शिवसिंह पुत्र मिश्रीलाल कोरी ने उसके साथ मारपीट की। फरियादी श्रीमति आरती ने नरवर थाने आकर अपने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस ने आरोपी शिवसिंह के विरूद्ध भादवि की धारा 498 ए, 323, 506 और 3(4) के तहत दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फरियादी महिला आरती ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका मायका नरवर में ही है। उसका विवाह तीन साल पहले शिवसिंह निवासी नरवर के साथ हुआ था। जब एक साल तक उसके संतान नहीं हुई तो पति ने उसे प्रताडि़त करना शुरू कर दिया और कहा कि एक तो तू बांझ है और दूसरे दहेज में भी कुछ नहीं लाई। शिवङ्क्षसह ने साफ तौर पर उससे दो लाख रूपये दहेज की मांग की। आरती का कहना है कि एक साल से उस पर उसके पति के जुल्म काफी बढ़ गए है और वह आए दिन मारपीट करने लगा है। कल उसने उसकी बुरी तरह पिटाई लगाई तथा घर से निकाल दिया।
Social Plugin