भौंती में शराब ठेकेदार के कर्मचारियों को ग्रामीणों ने धुना

शिवपुरी। जिले के  भौंती थाना क्षेत्र के नयाखेड़ा गांव में अवैध शराब बेचने वालों का ठेकेदार के स्टाफ ने पीछा किया और उनमें से एक को बंधक बना लिया। लेकिन ग्रामीणों ने समझा कि यह कोई अपहरण का मामला है और उन्होंने ठेकेदार के स्टाफ की पिटाई शुरु कर दी। पुलिस के आने पर मामला उजागर हुआ।


बताया जाता है कि मारुति वेन क्रमांक एमपी 32 डी 0068 से कुछ लोग अवैध शराब बेच रहे थे। इनका पीछा ठेकेदार स्टाफ ने किया। इस पर अवैध शराब बेचने वाले गाड़ी छोड़कर भाग गए, लेकिन एक व्यक्ति पकड़ में आ गया और ग्रामीणों ने ठेकेदार स्टाफ को धुन दिया। बाद में असलियत खुली, पुलिस ने कार से 19 पेटी प्लेन मसाला बरामद की है और ड्रायवर उमेश गुप्ता तथा कल्लू निवासी लुकवासा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।