वकीलों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

शिवपुरी- हायर एजुकेशन एवं रिसर्च बिल 2011 के विरोध में स्टेट बार कांसिल के आव्हान पर अभिभाषकों की दो दिन की हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी रही और अदालतों का काम पूरी तरह ठप रहा। अभिभाषक अदालत में पहुंचे तो अवश्य थे। लेकिन वे कैरम और शतरंज खेलने में मशगूल रहे।


बार एसोशियेशन के अध्यक्ष स्वरूप नारायण भान ने कहा कि शिवपुरी के अभिभाषक विवादास्पद बिल को वापिस लेने के लिए महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन आज कलेक्टर को सौंपेंगे। उन्होंने बताया कि हायर एजेकेशन एवं रिसर्च बिल में रखे गये प्रावधानों के अनुसार वर्तमान में संचालित विधि महाविद्यालय बंद करने तथा विदेशी लोगों को विधि विश्वविद्यालय खोलने की अनुमति प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। इस बिल के पारित होने से समूचे अभिभाषक समुदाय को विधि व्यवसाय में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा।