अनियंत्रित आयशर कंटेनर पुल में गिरा, दो की मौत

शिवपुरी। जिले के कोलारस पुलिस थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम देहरदा के उस पार मौजूद नेशनल हाइवे के पुल में अनियंत्रित होकर आयशर केण्टर नामक मिनी ट्रक गड्डों को बचाने के चक्कर में पुल में जा गिरा जिसमें क्लीनर सहित  मिनी ट्रक मालिक के छोटे भाई की मौत हो गर्ई। वहीं ग्रामीणजनों एवं पुलिस की मदद से गंभीर रूप से घायल चालक को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया जिसे कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र से शिवपुरी गंभीर हालते के कारण रैफर कर दिया गया।

घटना स्थल पर मौजूद ए एस आई हरिशंकर शर्मा ने बताया कि बीती शाम करीब 4:30 बजे गुना की ओर से कोलारस की तरफ एक आयशर केण्टर मिनी ट्रक क्रमांक एम पी 08 जी ए 1151 आ रहा था तभी सामने से आ रहे वाहन एवं गडडों को बचाने के चक्कर में चालक ने वाहन से संतुलन खो दिया और ट्रक देहरदा गांव एवं देहरदा चौराहे के बीच होटल के पास मौजूद पुल के नीचे जा गिरा जिसमें वाहन चालक नन्हें खांन पुत्र छोटे खांन निवासी राधोगढ़ उम्र 60 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया जहां से चिकित्सक श्रीमति डिम्पल आर्य ने गंभीर हालत के कारण जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। 
 
वहीं दुर्घटना ग्रस्त पुल के नीचे गिरे मिनी ट्रक में फंसे क्लीनर  जितेन्द्र बैरागी निवासी नईसराय जिला अशोकनगर उम्र करीब 35 वर्ष एवं मिनी ट्रक आयशर के मालिक का छोटा भाई रामनिवास साहू उम्र करीब 40 वर्ष निवासी राधोगढ़ के शव क्रेन की मदद से देर शाम 7 बजे के उपरांत निकाले जा सके। जिन्हें कोलारस शव विच्छेदन ग्रह में रखा गया है जिनका पी एम आज किया जायेगा। घटना स्थल पर ए एस आई हरिशंकर शर्मा मौजूद थे जिन्होंने क्रेन की मदद से काफी मशक्कत के बाद देर रात्रि 8:15 बजे क्षतिग्रस्त आयशर मिनी ट्रक को कोलारस थाने भेजकर जप्ती में ले लिया है।