शिवपुरी-आज अखिल भारतीय विद्यार्थी दिवस मनाया। जिला संयोजक ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी की स्थापना 9 जुलाई 1949 को हुई थी। आज परिषद की स्थापना को 63 वर्ष पूर्ण होगे।
विद्यार्थी परिषद हर वर्ष 9 जुलाई स्थापना दिवस को विद्यार्थी दिवस पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सभी स्कूल कैम्पस व छात्रावासों में जाकर छात्रों को तिलक लगाकर कलावा बांध कर विद्यार्थी दिवस की बधाई दी और बताया कि पीजी कॉलेज में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया। इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के साथ पीजी कॉलेज के प्राचार्य बीएम कुलश्रेष्ठ विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष आशीष बिंदल, नगर सहमंत्री अर्जुन सिंह, छात्रावास प्रमुख रोहित यादव, मानू करारे, परिसर अध्यक्ष बीके अविनाश विकास खण्ड संयोजक, अजहर खांन, दीपक गुप्ता, नितेश कुशवाह, अरूण प्रजापति, अमित भार्गव, नीरज शर्मा, किशन शर्मा आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Social Plugin