अनियंत्रित बस पलटी, दो दर्जन से अधिक घायल

शिवपुरी/कोलारस-जिले के रन्नौद थाना क्षेत्रांतर्गत आनेवाले पचावला के निकट प्रतिदिन रन्नौद से कोलारस अपडाउन करने वाली रघुवंशी बस सोमवार को अनियंत्रित होकर पलट गई। इस बस के पलटने से उसमें सवार दो दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई। जिनमें से गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय शिवपुरी व जिला चिकित्सालय में यदि गंभीर है तो उन्हें ग्वालियर रैफर किया गया है।


इस दुर्घटना में रन्नौद व कोलारस पुलिस का सराहनीय सहयोग रहा जिन्होंने दुर्घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर प्रायवेट वाहनों का इंतजाम कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस, जिला चिकित्सालय शिवपुरी व ग्वालियर रैफर किया गया। रन्नौद थाना पुलिस ने इस मामले में चालक की लापरवाही पर धारा 279 व 337 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।

    बस दुर्घटना के बारे में गोपाल दीवानजी द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि रन्नौद-कोलारस की ओर चलने वाली इमरत लाल रघुवंशी निवासी बिनेका की बस क्रमांक एम पी 08 पी 0399 के चालक पप्पू खान शिवपुरी निवासी द्वारा जब बस को कोलारस से रन्नौद की ओर ले जा रहा था कि तभी ग्राम पचावला के निकट चालक पप्पू से बस अनियंत्रित हो गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। इस बस के पलटने से उसमें सवार लगभग दो दर्जन से अधिक लोग जिसमें महिला, पुरूष व बच्चे घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस थाना रन्नौद व कोलारस का पुलिस बल मौकेे पर पहुंचा और घायलों को प्रायवेट वाहनों के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस, जिला चिकित्सालय शिवपुरी व ग्वालियर रैफर किया गया। 

बस दुर्घटना में जो यात्री घायल हुए है उनमें रामप्रसाद पुत्र मोहन लाल लोधी उम्र 60 वर्ष नि.कोलारस, केमनदीप पुत्र जसवंत उम्र 10 वर्ष निवासी ग्राम डोंगर, मानो बाई पत्नी लटूरा उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम रामापुरा, संदीप पुत्र मौकम उम्र 10 वर्ष निवासी रन्नौद, सिरनाम पुत्र मोहन लाल लोधी उम्र 40 वर्ष निवासी खरैह, फूल सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी कागापुरा म्याना, बृजमोहन पुत्र जगन्नाथ सिंह ओझा उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम धामनटूक थाना बदरवास, रामेन्द्र पुत्र जहार सिंह लोधी उम्र 20 निवासी ग्राम पिपरा थाना बामौरकलां, श्रीलाल पुत्र कमर लाल ओझा उम्र 40 वर्ष निवासी सेहरो थाना आरोन, कल्लू पुत्र ऊधौ ढीमर उम्र 22 वर्ष निवासी पचावली, बृजमोहन पुत्र हरिराम आदिवासी उम्र 25 वर्ष निवासी रेंझा थाना बदरवास, अंगद सिंह पुत्र पूरन सिंह परिहार उम्र 46 वर्ष निवासी बदरवास शामिल है जबकि गंभीर घायलों में महेन्द्र कुमार पुत्र किशोरी लाल उम्र 28 वर्ष दोनों पैरों में गंभीर चोटें, दीमान सिंह पुत्र मिश्री लाल आदिवासी उम्र 30 वर्ष निवासी खरैह शरीर में ज्यादा चोट है, लल्ला पुत्र किरन सिंह गुर्जर निवासी पिपरौल थाना चंदेरी बांए पैर, बांए हाथ, कूल्हे व माथे में गंभीर चोटें है। रन्नौद पुलिस ने इस मामले में चालक के विरूद्ध धारा 279 व 337 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।