बेतहाशा गर्मी, पंछियों की अकाल मृत्यु

शिवपुरी-गर्मी की तपिश इन दिनों इतनी भयंकर है कि जहां आमजन इस गर्मी को सहन नहीं कर पा रहा है तो पशु-पक्षियों के बारे में क्या कहना। शनिवार के दिन नगर पालिका परिसर में खड़े बड़े-बड़े वृक्षों के नीचे पड़े चमगादड़ों के मृत शरीर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि गर्मी ने इन्हें भी नहीं बख्शा।

बीते रोज जहां जंगल में लगभग आधा दर्जन मोरों की लू लगने से मौत होने की जानकारी सामने आई थी तो वहीं अब चमगादड़ भी गर्मी सहन नहीं कर पा रहे। दिन प्रतिदिन बढ़ते तापमान से कयास लगाए जा रहे है कि यदि यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में क्या होगा? इस सवाल पर हर आमजन चुप्प है। वैसे गर्मी के प्रकोप को मानव तो जैसे-तैसे कूलर,पंखे या एसी में रहकर अपने प्राणों को बचा लेता है परन्तु पशु पक्षी तो दोपहर में पेड़ों पर ही आसरा बसाऐंगे अब इनकी मौत में प्रकृति खलल डाल दे क्या कहें। बीते रोज हुई चमगादड़ों की मौत को भी नागरिक गर्मी से पीडि़त होना बता रहे है वैसा मामला जो भी हो यह जांच के बाद पता चलेगा।