पति ने मांगे एक लाख, पत्नि के दर्ज करा दी रिपोर्ट

शिवपुरी-शादी के चार साल और बच्चा होने के बाद भी जब आरोपी ने अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताडि़त किया तो हिम्मत कर फरियादी उर्मिला पाल पत्नी कमलेश पाल ने अपने पिता के साथ थाने जाकर पति के विरूद्ध मामला दर्ज करा दिया। फरियादी उर्मिला पाल ने बताया कि उसका मायका ठकुरपुरा शिवपुरी में है। उसकी शादी चार वर्ष पूर्व झांसी रोड़ ग्वालियर निवासी कमलेश पुत्र लायक राम पाल से हुई।

उसके पिता ने दहेज में 51 हजार रूपये नगद और गृहस्थी का सामान दिया। यहां तक कि दहेज में गाड़ी भी दी गई। लेकिन इसके बाद भी उसके पति की दहेज की भूख शांत नहीं हुई ओर वह उस पर दबाव डालने लगा कि मायके से एक लाख रूपये लेकर आओ। महिला का कहना है कि उसके पिता की आॢथक हालत अच्छी नहीं है इस कारण उसने दहेज लाने में असमर्थता व्यक्त की तो उसे प्रताडि़त किया जाने लगा। परेशान होकर वह अपने मायके आ गई। लेकिन उसके पति ने फिर भी पीछा नहीं छोड़ा और फोन पर वह दहेज के लिए दबाव डालने लगा। परेशान होकर उर्मिला ने अपने पति के खिलाफ दहेज मांगने और प्रताडि़त करने का मामला दर्ज करा दिया।