शिवपुरी-जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम श्रीपुर चक्क के पास जीप और ट्रक की भिडंत में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायल व्यक्तियों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ट्रक चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बदरवास की ओर से आ रही जीप, शिवपुरी +की ओर आ रही थी तभी सामने जा रहे ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए जीप में टक्कर मार दी जिससे जीप में सवार बुदेल सिंह पुत्र भारत सिंह उम्र 25 साल निवासी अगर्रा, मुंशीराम कुशवाह पुत्र प्यारे कुशवाह निवासी कोलारस, लखन पुत्र रमेश सिंह रघुवंशी, रामवती पत्नि काशीराम, चम्पा पत्नि रमेश आदिवासी, अनिल पुत्र रमेश, रमेश पुत्र भागचंद एवं जनवेद पुत्र अर्जुन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि रामवती की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया है।
Social Plugin