रेलवे यूनियन ने दिया धरना

शिवपुरी. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलॉईज यूनियन द्वारा धरना देकर एक ज्ञापन अध्यक्ष रेलवे बोर्ड व रेल मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली को 11 सूत्री मांगों संबंधी ज्ञापन भेजा गया है।

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलॉईन यूनियन के अध्यक्ष उमेश शर्मा ने बताया कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर गैंगमेन (ट्रेकमेन) की मांगों बताया कि ट्रेकमैन को ग्रेड पे 1900 से 20 प्रतिशत 2400 ग्रेड में 20 प्रतिशत एवं 2800 ग्रेड में 10 प्रतिशत पदों को अपग्रेड कर पदोन्नति दी जाये। वहीं ट्रेकमैन, गेटमैन, चाबीवाला, मेट, को सेफ्टी शूज हेतु 900 रूपए का भुगतान किया जाए साथ ही धुलाई भत्ते का भुगतान किया जाए। व समस्त ट्रेकमैन को सहित अन्य कर्मचारियों को बिजली पानी सहित रेलवे क्वार्टरों की व्यवस्था की जाए। साथ की मैनों को सीयूजी फोन व वॉकी-टॉकी की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। 

बड़ी संख्या में कार्य के दौरान रन ओवर के कारण मौत को गले लगाने वाले ट्रेकमैनों को सुरक्षा उपकरण लगाकर मौत की रोकथाम की व्यवस्था की जाये एवं समस्त ट्रेक मैनों को घड़ी उपलब्ध कराई जाए। समस्त गेट मैनों को विशेष भत्ते की आपूर्ति की जाये, रात्रि पेट्रोलिंग हेतु दो पेट्रोलमैन एक साथ लगायें। कीमैन, ट्रेकमैन, ट्रॉलीमैन, गेटमैन,वाचमैन,का पद नाम बदलकर ट्रेकमैैन्टेनर रखा जाए। इन्हीं सभी मांगों हल कराने के संबंध में आज धरना प्रदर्शन देकर आंदोलन किया गया। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में आरके शर्मा मंडल उपाध्यक्ष भोपाल, उमेश शर्मा अध्यक्ष, एके शर्मा संगठन सचिव, दशरथ लाल उपाध्यक्ष, सतेन्द्र सिंह एसआई, गौरीशंकर  एवं 60 कॉमरेड सदस्य उपस्थित थे।