शिवपुरी- खनियाधाना में एक होटल व्यवसायी की नाबालिग पुत्री को नौकर ही भगा ले गया। पुलिस ने नौकर पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। अपहरण की घटना के साथ ही पुलिस आरोपियों को पकडऩे में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खनियांधाना में भगवानदास होटल चलाता था खाना बनाने के लिए उसने अर्जुन राजपूत निवासी बाम्बे को नौकरी पर रखा था। गत दिवस नौकर अर्जुन अपने मालिक की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया। बताया गया है कि इसमें सहयोग होटल के एक कर्मचारी मोहरसिंह यादव ने किया है। पुलिस ने आरोपीगण मोहरसिंह यादव निवासी खड़ीचरा और अर्जुन राजपूत निवासी बाम्बे के विरूद्ध भादवि की धारा 363 और 366 का मामला दर्ज कर लिया है।
Social Plugin