ऑन-लाइन प्रवेश प्रक्रिया में संशोधन

स्नातक प्रथम सेमेस्टर कक्षाओं में ऑन-लाइन प्रवेश के लिए पंजीयन एवं सत्यापन प्रक्रिया में आंशिक संशोधन किया गया है। अब 10 जुलाई तक पंजीयन एवं सत्यापन करवाने वाले आवेदक भी प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण की सीट आवंटन प्रक्रिया यथावत रहेगी।
अब 11 से 30 जून तक नवीन पंजीकृत एवं दस्तावेजों का सत्यापन करवाने वाले तथा तृतीय चरण के लिए विकल्प प्रस्तुत करने वाले पूर्व पंजीकृत आवेदकों को सम्मिलित करते हुए तृतीय और चतुर्थ चरण में गुणानुक्रम के अनुसार प्रवेश आवंटन जारी किए जाएंगे। तृतीय चरण में सीट आवंटन 4 से 7 जुलाई और चतुर्थ चरण में सीट आवंटन 10-11 जुलाई को होगा। इसी अवधि में शुल्क भी जमा करना होगा। 

अंतिम में महाविद्यालय स्तर पर पंजीकृत आवेदकों के प्रवेश के लिए 12 जुलाई को कांउसलिंग होगी। इसमें 10 जुलाई तक पंजीकृत एवं दस्तावेजों का सत्यापन करवाना तथा पूर्व चरणों में प्रवेश प्राप्त नहीं करने वाले विद्यार्थियों को उपलब्ध रिक्त स्थानों पर गुणानुक्रम प्रवेश दिए जायेंगे। इसके लिए सीट आवंटन 13 एवं 14 जुलाई को होगा।