शिवपुरी- कस्बे में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक सूने कमरे का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण सहित लगभग 24 हजार रुपए मूल्य के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी गए सामान में 14400 रुपए नगद भी शामिल हैं। चोरी के समय फरियादी नन्हे शाह पुत्र पीरअली दूसरे कमरे में सो रहा था।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी नन्हे शाह का घर वार्ड क्रमांक 9 में स्थित है। वह दो और तीन जून की दरम्यानी रात को अपने घर के एक कमरे में सोया हुआ था जबकि दूसरे कमरे में कोई नहीं था तथा ताला लगा हुआ था। इसकी भनक पाकर चोरों ने सूने कमरे का ताला तोड़ा और उसमें रखे नगदी सहित सोने-चांदी के आभूषण की चोरी कर ली। विदित हो कि 31 मई की रात्रि को भी करैरा में ऐसी ही घटना घटित हुई थी जब फरियादी मूसा जोशी अपने घर में सोई हुई थी तब पास के सूने कमरे में चोरों ने ताला तोड़कर 21 हजार रुपए का सामान उड़ा दिया था।
Social Plugin