10वीं बोर्ड: आधे से ज्यादा बच्चे हुए फैल

सेन्ट्रल डेस्क
शिवपुरी के हालात जैसे थे वैसे ही रहे। मध्यप्रदेश में शिवपुरी का नाम न तो ऊपर से टॉप 10 में है और न ही नीचे से। शिवपुरी जिले का रिजल्ट केवल 47 प्रतिशत रहा। इसका दूसरा अर्थ यह कि 53 प्रतिशत बच्चे शिवपुरी में फैल हो गए। अब इसकी समीक्षा किए जाने की जरूरत है। हो सकता है स्कूलों में ठीक प्रकार से पढ़ाई न हुई हो, हो सकता है 10वीं में नकल करने का अवसर न मिला हो और यह भी हो सकता है कि जैसे शिवपुरी में होशंगाबाद 12वीं की कॉपियां जांची गईं, संस्कृत के टीचर ने अंग्रेजी की कॉपियां चैक कीं, शायद शिवपुरी की कॉपियां भी कुछ ऐसे ही अनुभवहीन टीचर्स द्वारा जांची गईं हों। जो भी हो, कुल मिलाकर जहां 47 प्रतिशत शिवपुरी में मिठाईयां बंट रहीं हैं वहीं 53 प्रतिशत शिवपुरी बहुत उदास है। देखिए मध्यप्रदेश भर में कहां कितने प्रतिशत रहा रिजल्ट :-