शिवपुरी। त्रिस्तरीय पंचायतों में 31 मार्च 2012 की स्थिति में जिले में रिक्त 22 पंच, 4 सरपंच, 1 जनपद पंचायत सदस्य के रिक्त पद हेतु नाम वापसी पश्चात तीन ग्राम पंचायतों में सरपंच पद हेतु 2 जुलाई 2012 को निर्वाचन सम्पन्न होगा।
जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) शिवपुरी से प्राप्त जानकारी अनुसार 2 जुलाई को जनपद पंचायत पिछोर की ग्राम पंचायत ऊमरी खुर्द, खनियंाधाना की ग्राम पंचायत क्यांरा और कोलारस की ग्राम पंचायत पाड़ौरा में मतदान होगा। जबकि नरवर जनपद पंचायत के एक निर्वाचन क्षेत्र से जनपद सदस्य के रूप में श्री शिवलाल मि_ू वंशकार और जनपद पंचायत नरवर की ग्राम पंचायत भाषणाकलां से सरपंच पद हेतु हेमबती-स्व. गुलाब रावत निर्विरोध निर्वाचित हुई। इसी प्रकार 13 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए।
Social Plugin