दो एक्सीडेंट, पांच डेथ, 12 से ज्यादा घायल

0
शिवपुरी( जिले के दो अलग-अलग क्षेत्रों में हुई दुर्घटना में पांच व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि दर्जन भर से अधिक घायल है। सभी घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना करैरा क्षेत्र के ग्राम कालीपहाड़ी में हुई ट्रक पुलिया के नीचे गिर गया जिससे तीन व्यक्तियों की असमय मौत हो गई वहीं दूसरी घटना जिले के बदरवास क्षेत्र की है जहां ग्राम बरखाड़ी के पास सोमवार की अलसुबह कार और डंपर में तेज भिड़ंत हो गई। जिससे मौके पर ही दो व्यक्तियों ने दम तोड़ दिया। वहीं इन वाहनों में सवार लोग दुर्घटना में घायल हो गए है। पुलिस ने मामला विवेचना में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गुना से शादी अटेंड कर मारूति सुजुकी वरना गाड़ी क्रमांक एमपी 07 सीए 7444 से ग्वालियर लौट रहे सिंघल दंपत्ति को हृदय विदारक दुर्घटना का सामना करना पड़ा। बरखाड़ी गांव के नजदीक उनकी कार में सामने से आ रहे डंपर क्रमांक एमपी 33 एच 0950 ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे गर्राज सिंघल निवासी ग्वालियर की पत्नी श्रीमति अल्का ङ्क्षसघल और ड्राईवर संतोष श्रीवास्तव पुत्र सीआर श्रीवास्तव की मौत हो गई। जबकि गिर्राज सिंघल गंभीर रूप से घायल हो गए। कल रात 9 बजे करैरा थाना क्षेत्र में काली पहाड़ी के पास ट्रक पलटने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक एमपी 33 एच 0884 झांसी से शिवपुरी की ओर आ रहा था। ट्रक में सुरवाया क्षेत्र के कुछ लोग सवार हो गए थे। 

काली पहाड़ी पुल पर की रेलिंग तोड़कर लटक गया। ट्रक पलटने से तीन व्यक्तियों की मृत्यु हुई। जिनके नाम है सुआलाल, शंातिबाई और एक अज्ञात। जबकि मुरारी पुत्र रामकिशन जाटव निवासी खुटेला, दौलत पुत्र घंसू जाटव निवासी भितरवार, रामचरण पुत्र भगवानदास जाटव निवासी खुटेला, मनीराम पुत्र हन्नी जाटव निवासी आमदा श्योपुर, मनीराम पुत्र बाबूलाल जाटव निवासी खुटेला, केसरिया पुत्र डोल्टी जाटव निवासी खुटेला, श्रवण पुत्र भगवानदास जाटव, गौर पत्नी रामकिशन जाटव, अंगूरी पत्नी विष्णु जाटव, प्रेमबाई पत्नी किरण सिंह जाटव मुरैना, कमल पुत्र रामकिशन जाटव, रामश्री पत्नी कमलसिंह जाटव, शीला पत्नी सोबरन जाटव, जमुना पत्नी केसरिया जाटव, भगवानलाल पुत्र रामकिशन जाटव निवासीगण खुटेला आदि शामिल है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!