वीरेन्द्र रघुवंशी के परिजन मथुरा में दुर्घटनाग्रस्त

खबर आ रही है कि पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के परिजन मथुरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गए। उनकी कार को पीछे से आई एक दूसरी कार ने टक्कर मारी दी थी। कार चालक सहित तीन लोगों के घायल होने की सूचना है।  उत्तरप्रदेश स्टेट ब्यूरो से आई संक्षिप्त सूचना के अनुसार :-



मंगलवार सुबह नौ बजे मध्य प्रदेश के शिवपुरी के पूर्व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी के परिजन आगरा रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के बाद मथुरा घूमने जा रहे थे। फरह सीमा के पास उनकी कार एमपी 04सीजी 8326 में पीछे से आती तेज रफ्तार कार यूपी 80एडी 1974 ने टक्कर मार दी। 

जबरदस्त टक्कर से विधायक के परिजनों को ले जाती कार कई कलाबाजी खाकर पलट गई। जिसमें कार चालक वीरेंद्र सिंह व रोहन घायल हो गये। वहीं टक्कर मारने वाली कार हाइवे से उतरकर पेड़ से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार तीन लोग घायल हो गये। एसओ सिकंदरा राजीव यादव ने बताया पुलिस को दूसरी कार में सवार लोग मौके पर नहीं मिले। टक्कर मारने वाली कार चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।