कांग्रेस करेगी आज से भाजपा के खिलाफ शंखनाद

शिवपुरी-शहर के विकास में आड़े रही नीतियों से अब जन-जन को अवगत कराया जाएगा, इसके लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा जन-जागरण यात्रा निकाली जा रही है जन-जन को कांग्रेस पार्टी के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा शहर के विकास के लिए लाई गई परियोजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से ना हो पाना व योजनाओं का धरातल पर कोई काम ना करना साथ ही कई योजनाऐं जो आज भी विकास की बाट जोह रही है, इन योजनाओं के लिए केन्द्र सरकार से करोड़ो रूपये की राशि स्वीकृत होने के साथ ही प्रदेश सरकार को दी भी जाती है लेकिन वह राशि उपयोग में नहीं आ रही है जिसमें कई योजनाओं आज भी पूर्ण नहीं हो सकी है।


 इन्हीं सब समस्याओ को लेकर कांग्रेस पार्टी ने केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के मार्गदर्शन में जन-जागरण यात्रा निकालने का निर्णय लिया है ताकि हर आमजन को इन योजनाओं का लाभ मिल सके और वह भाजपा सरकार की अनियमतताओं को उजागर करें। यह बात कही पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामसिंह यादव ने जिन्होंने संयुक्त रूप से स्थानीय बाणगंगा पर आयोजित कांग्रेस पार्टी की बैठक के पूर्व प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा, केशव सिंह तोमर, हरवीर सिंह रघुवंशी, सांसद प्रतिनिधि अन्नी शर्मा, राकेश जैन आमोल, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जीतू रघुवंशी सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे।

पत्रकारों को जानकारी देते हुए पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी व कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामसिंह यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रदेश के शिवपुरी अंचल में विकास रूका हुआ है यहां योजनाओं का बंदरबांट किया जा रहा है चाहे वह सीवर प्रोजेक्ट हो या मड़ीखेड़ा डैम से शिवपुरी पानी लाना, राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना, 300 बिस्तर वाला अस्पताल आदि ऐसी अनेको येाजनाओं है जो केन्द्र सरकार से भी स्वीकृति व पैसा मिलने के बाद इन योजनाओं का यहां क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा। श्री रघुवंशी ने कहा कि बीते 9 वर्षों से प्रदेश में भाजपा सरकार से आमजन परेशान है एक ओर स्वयं को किसान का हितैषी बताकर मुख्यमंत्री अपने भाषण देने में लगे है तो वहीं अन्नदाता आज अपने अनाज को बेचने के लिए परेशान है। 
 
श्री रघुवंशी ने बताया कि इन सभी योजनाओं के पूर्ण ना होने व नगर पालिका एवं प्रदेश सरकार की खामियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कांगे्रस पार्टी द्वारा जन-जागरण पद यात्रा निकाली जा रही है जो नियत तिथि बार नगर के सभी 39 वार्डों में जन-जन से मुखातिब होकर वार्डों की स्थिति व वहां निर्माण कार्यों की जानकारी, कांग्रेस की नीतियों से जन-जन को अवगत कराना, वार्डवासियों की समस्या एवं निदान करना इन सभी बातों का इस यात्रा के दौरान ख्याल रखा जाएगा और बिन्दुवार इनकी समीक्षा कर इन सभी मांगों को पूर्ण कराने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़े और वह प्रदेश की निकम्मी भाजपा सरकार की नीतियों से तौबा कर कांग्रेस पार्टी के द्वारा शहर में कराए जाने वाले विकास कार्यों में योगदान दें। 
 
इस अवसर पर श्री रघुवंशी ने कहा कि इस यात्रा का यदि सर्वाधिक भार है तो वह मीडिया पर है क्योकि मीडिया से ही हमें अपेक्षा व सहयोग रहेगा कि वह प्रतिदिन वार्डोँ में जाने वाली यात्रा में मिलने वाली खामियों को उजागर करें और ऐसा करने से प्रदेश मे शिवपुरी का न केवल विकास होगा बल्कि मीडिया एक सजग प्रहरी के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन भी कर सकेगा। प्रेसवार्ता के पश्चात कांग्रेस पार्टी की आवश्यक बैठक आयोजित हुई जिसमें अनेकों बिन्दुओं को तय करते हुए आगामी रणनीति तय की गई। प्रेसवार्ता का संचालन राकेश जैन आमोल द्वारा किया गया।

यह रहा यात्रा का रूट

कांग्रेस पार्टी द्वारा जो जन-जागरण यात्रा निकाली जा रही है उसके अनुसार 24 मई से यात्रा की शुरूआत होगी जहां सर्वप्रथम वार्ड क्रमांक 06,07,08 में प्रात: 9 बजे से 1 बजे तक एवं 1 से 2 बजे तक विश्राम स्थल मुश्ताक चाचा के घर के पास रहेगा तत्पश्चात दोप.2 बजे से 5 बजे तक वार्ड क्रमांक 9,10,13 में जन जागरण पदयात्रा होगी। दिनांक 25 मई को सभी कांग्रेसी स्थानीय अंबेडकर कॉलोनी में एकत्रित होंगे जहां प्रात: 9 बजे से दोप.1 बजे तक वार्ड क्रमांक 23,24,25 में दोप.1 से 2 विश्राम स्थानीय पंच वन वाटिका में तत्पश्चात दोप.2 बजे से 5 बजे तक वार्ड क्रमांक 19,20,21,22 में, दिनांक 26 मई को सिंधिया जनसंपर्क पर एकत्रित होकर प्रात: 9 बजे से दोप.1 बजे तक वार्ड क्रमांक 12,14,17,18 में दोप.1 से 2 विश्राम वीर सावरकर उद्यान शिवपुरी में तत्पश्चात दोप.2 से 5 बजे तक वार्ड 15 एवं 16 में भ्रमण, दिनांक 27 मई को स्थानीय कत्थामिल तिराहा पर एकत्रित होकर प्रात: 9 बजे से दोप.1 बजे तक वार्ड क्रं.1,37,39 में व दोप.1 से 2 विश्राम लश्करी गार्डन में तत्पश्चात 2 बजे से 5 बजे तक वार्ड क्रमांक 2,3,4,5 में भ्रमण, दिनांक 28 मई को स्थानीय कमलागंज सब्जी मण्डी पर एकत्रित होकर प्रात: 9 बजे से दोप.1 बजे तक वार्ड क्रं.32,33,34,35 में एवं दोप.1 से 2 बजे विश्राम इंडियन पब्लिक स्कूल तत्पश्चात दोप.2 से 5 बजे तक वार्ड क्रं.29,30,36 में भ्रमण व अंत में 29 मई को स्थानीय बड़ा बाजार पुरानी शिवपुरी पर एकत्रित होकर प्रात: 9 बजे से दोप.1 बजे तक वार्ड क्रमांक 26,31,38 में भ्रमण व दोप.1 से 2 विश्राम रामजी लाल कुशवाह के बगीचे में तत्पश्चात 2 बजे से 5 बजे तक वार्ड क्रमांक 11,27,28 में भ्रमण होगा।

ये हैं मुद्दे

मड़ीखेड़ा डैम से शिवपुरी शहर के लिए लाई जाने वाली पेयजल योजना, सीवर लाईन परियोजना लागत 52 करोड़, शिवपुरी शहर में 300 बिस्तर वाले जिला अस्पताल भवन निर्माण योजना लागत 19 करोड़, ग्वालियर-शिवपुरी-देवास के लिए स्वीकृत फोर लाईन सड़क योजना 3800 करोड़, महात्मा गांधी राष्टï्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मध्याह्नï भोजन योजना, राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना, इंदिरा आवास योजना, राष्टï्रीय सामाजिक सहायता योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राजीव गांधी आवास योजना, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बी.आर.जी.एफ.योजनांतर्गत सड़कें एवं अन्य निर्माण, राष्टï्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन जननी योजना आदि, सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजनांतर्गत गेहॅंू, चावल,शक्कर, मिट्टी के तेल का वितरण, रेल्वे के अंतर्गत चलवाई गई प्रमुख ट्रेनें एवं शिवपुरी रेल्वे स्टेशन पर प्लेट फार्म क्रं.2 तथा फुट ओवर ब्रिज का निर्माण आदि ये सभी मुद्दे इस जन-जागरण यात्रा का केन्द्र बिन्दु है जिसकी कमियां और इनसे होने वाले विकास के बारे मे जन-जन को कांग्रेस पार्टी के नेता एवं पदाधिकारी वार्ड-वार्ड जाकर अवगत कराऐंगे।