आदिवासियों की बस्ती में डाका डालने वाले पकड़े गए

शिवपुरी-आदिवासियों के घरों में लूट पाट करने वाले लुटेरों को पुलिस ने भारी मसक्कत के बाद दबोच लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना छर्च के गांव सिंकदपुरा एवं चक्क दौरानी के आदिवासियों के घरों में घुसकर 17 मार्च एवं सात जनवरी की रात्रि को अज्ञात हथियार बंद बदमाशों ने लूटपाट करते हुए चांदी के जेबर एवं नगदी रूपयों को लेकर भाग खड़े हुए।


इस पर से छर्च थाने में अपराध क्रमांक 5/12 एवं 17/12 धारा 392 एवं 11/13 डकैती अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह निर्देश एवं  एसडीओपी पोहरी एसएन मुखर्जी के मार्गदर्शन में एडी शिवपुरी प्रभारी निरीक्षक रत्नेश तोमर एएसआई बृजमोहन रावत एवं उनकी टीम साईबर सैल प्रभारी मसीह खांन, थाना प्रभारी छर्च बीएस यादव, के सहयोग से आरोपी महाराज सिंह, राकेश जाटव निवासी ग्राम कुड़ी, रामसिंह, गजराज आदिवासी ग्राम डोबा, मुकेश प्रजापति ग्राम महदेवा, उदय जाटव, निवासी पुटवर्वे को गिरफ्तार कर पूछताछ की। जिस पर से आरोपियों ने अपना अपराध करना स्वीकार किया। दबोचे गए अपराधियों ने पुलिस से तीन अवैध बंदूक,लूटा हुआ जेवर, व नगदी रूपए बरामद करा देने को कहा है।