IAS transfer list 13 april 2012

0
भोपाल. मुख्य सचिव अवनि वैश्य ने जाते-जाते बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया। हालांकि इस फेरबदल में आने वाले मुख्य सचिव आर परशुराम की झलक नजर आ रही है। मुख्यमंत्री ने अपनी टीम को और मजबूत किया है। मनोज श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव बनाया गया है, जबकि मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव दीपक खांडेकर को जबलपुर संभाग की कमान सौंपी गई है। बहुप्रतीक्षित तबादला सूची में एसीएस आर परशुराम की झलक स्पष्ट नजर आ रही है। मुख्य सचिव कार्यालय में ओएसडी आर परशुराम राज्य के अगले मुख्य सचिव हैं। प्रशासनिक फेरबदल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आर परशुराम को एकदम फ्री रखा है। हालांकि अभी ये कृषि उत्पादन आयुक्त पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, अब यह जिम्मेदारी भी उद्यानिकी विभाग के प्रमुख सचिव एमएम उपाध्याय को दे दी गई है।
मुख्यमंत्री के सचिव एसके मिश्र से खनिज विभाग की जिम्मेदारी वापस लेते हुए उन्हें पीएचई की जिम्मेदारी मिली है। ये मुख्यमंत्री के सचिव बने रहेंगे। केंद्र सरकार से प्रतिनियुक्ति से लौटी दिल्ली जाने के लिए लम्बे से प्रयासरत अमिता शर्मा को सफलता मिल गई। इन्हें नई दिल्ली स्थित एमपी भवन में विशेष आयुक्त पदस्थ किया गया है। प्रतिनियुक्ति से लौटे प्रवीर कृष्ण को स्वास्थ्य विभाग का प्रमुख सचिव और सुरंजना रे को पिछड़ा वर्ग का प्रमुख सचिव पदस्थ किया है।

एक और प्रशासनिक फेरबदल शीघ्र :

राज्य सरकार एक और बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करने जा रही है। इस फेरबदल में मंत्रलय स्तर के अफसरों की जिम्मेदारी बदली गई है, अब अगले फेरबदल में कलेक्टरों सहित फील्ड में पदस्थ अफसरों की जिम्मेदारी बदली जाएगी।

अतिरिक्त प्रभार: 

कृषि विभाग के पीएस आरके स्वाई को उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण, जैव प्रौद्योगिकी का अतिरिक्त प्रभार, राज्य योजना आयोग के सचिव एसआर मोहंती को ऊर्जा विकास निगम एमडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जबकि पशुपालन के पीएस प्रभांशु कमल को एमडी मत्स्य महासंघ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

नई पदस्थापना (अब कौन क्या)

  • अजिता बाजपेयी पांडे पीएस तकनीकी शिक्षा
  • अमिता शर्मा विशेष आयुक्त एमपी भवन नई दिल्ली
  • डीके सामंतरे पीएस जीएडी
  • सुरंजना रे पीएस पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण
  • बीपी सिंह राहत आयुक्त, पीएस राजस्व, धार्मिक न्यास
  • विजया श्रीवास्तव पीएस (कार्मिक) जीएडी
  • दीपक खांडेकर कमिश्नर जबलपुर
  • मनोज श्रीवास्तव पीएस सीएम, विमानन
  • प्रवीर कृष्ण पीएस स्वास्थ्य, गैस राहत
  • संजय सिंह पीएस स्कूल शिक्षा
  • शैलेंद्र सिंह एमडी खजिन विकास निगम, सचिव खनिज
  • जेएन कंसोटिया सचिव उच्च शिक्षा
  • एसके मिश्र सचिव पीएचई, सचिव सीएम
  • रवींद्र पस्तौर संचालक एनआरएचएम
  • मनोहर अगनानी आयुक्त स्वास्थ्य
  • मनीष रस्तोगी संचालक बजट, सचिव वित्त
  • सुखवीर सिंह सीएमडी बिजली कंपनी जबलपुर
  • अमित राठौर आयुक्त वाणिज्यक कर इंदौर
  • महेश चंद्र चौधरी कलेक्टर छिंदवाड़ा
  • एमएम उपाध्याय कृषि उत्पादन आयुक्त

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!