बालाजीधाम पर मूर्ति स्थापना एवं शतचंडी महायज्ञ का आयोजन

शिवपुरी-शहर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री बालाजी धाम मंदिर पर हनुमान जयंती के अवसर पर श्रीमहंत जी महाराज श्री बाबूलाल उपाध्याय की मूर्ति स्थापना एवं शतचंडी महायज्ञ का आयोजन धूमधाम से किया जारहा है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बालाजी धाम मंदिर पर हनुमान जयंती महापर्व बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ रामधुन, अखण्ड रामायण, सुन्दरकाण्ड, भजन कीर्तन के बीच मनाया जाएगा।


5 अप्रैल से शतचण्डी महायज्ञ का शुभारंभ किया गया है जो कि 7 दिन तक चलने के उपरान्त 11 अप्रैल को पूर्णाहुति एवं भण्डारे के साथ संपन्न होगा। 5 अप्रैल को सुबह 8 बजे से ही विद्वान पण्डितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ श्री महंत जी महाराज की मूर्ति स्थापना की गई। इस प्रकार बालाजी धाम मंदिर पर 5 अप्रैल से 11 अप्रैल तक ज्ञान, भक्ति, श्रद्धा की गंगा अविरल बहेगी। सभी धर्मप्रेमीजनों से 7 दिनों तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सपरिवार पधारकर धर्मलाभ लेने की अपील की गई है।