कांग्रेस की निगरानी समिति घोषित° सिंधिया का दबदबा

शिवपुरी-केन्द्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आशीर्वाद से मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कांतीलाल भूरिया के निर्देश पर मध्यप्रदेश निगरानी समिति के चेयरमैन कैप्टन जयपाल सिंह द्वारा शिवपुरी जिले की निगरानी समिति और ब्लॉक चेयरमैन घोषित किए हैं। निगरानी समिति के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल खलील खान को बनाया गया है जबकि ब्लॉक स्तर पर निगरानी समिति में जल्द ही 25 सदस्य और पूरे जिले में पंचायत स्तर और बूथ स्तर पर सदस्यों की घोषणा की जाएगी।

कैप्टन जयपाल सिंह द्वारा ध्वजवाहिनी योजनाओं की निगरानी एवं प्रचार प्रसार हेतु चेयरमैन अब्दुल खलील के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी का गठन किया है जिसमें सदस्य के रुप में अनिल सिंह चौहान, मुकेश जैन, राजेश ठाकुर, प्रदीप शर्मा, निर्भय सिंह हीरा, फिदौंस खान नरवर, विपिन शर्मा रन्नौद, सलीम खान, शहजाद खान कोलारस, राजकुमार भदौरिया करैरा, इमरान खान करैरा, वीरा ग्वाला बदरवास, विनोद शर्मा बैराड़, संतोष मिश्रा पोहरी, पदम सिंह चौहान मड़ीखेड़ा, शिवचरण शर्मा पोहरी, अतीक शिवानी महामंत्री जिला कांग्रेस, अशफाक खान, महेश श्रीवास्तव, बृजकिशोर त्रिवेदी, श्रीराम गौड़ कोलारस, बृजमोहन रावत पोहरी, दिलीप त्रिवेदी पोहरी, रामहेत आदिवासी, मुलायम सिंह कुशवाह नरवर की नियुक्ति की गई है। समस्त मोर्चा संगठनों, समस्त विभागों के जिलाध्यक्ष जिला निगरानी समिति के सदस्य रहेंगे। ब्लॉक स्तर पर निगरानी समिति के चेयरमैन की घोषणा भी की गई है। पोहरी ब्लॉक में आनंद धाकड़ एडवोकेट, बदरवास में प्रकाश झा, कोलारस में ओपी भार्गव, करैरा में नेतराम जाटव, पिछोर में रामसिंह तोमर, शिवपुरी में बृजेश गुप्ता, नरवर में जसवंत जाटव और खनियांधाना में डॉ. प्रताप सिंह को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है। मनोनीत पदाधिकारियों को जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामसिंह यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बैजनाथ सिंह यादव, पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, हरिबल्लभ शुक्ला, हरवीर सिंह रघुवंशी, शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विजय जैन कैंची बीड़ी, राकेश जैन, राकेश गुप्ता, एनपी शर्मा, विनोद धाकड़, विजय शर्मा, अवतार सिंह गुर्जर, महेश श्रीवास्तव, सफदर वेग मिर्जा, अब्दुल रफीक अप्पल, इब्राहिम खान, ऊषा भार्गव, पूनम कुलश्रेष्ठ, रवि कुलश्रेष्ठ, राजेश यादव, श्रीराम गौड़, संदीप माहेश्वरी, केएल राय, शकुन्तला खटीक आदि ने हार्दिक बधाई दी है और आशा व्यक्त की है कि निगरानी समिति की देखरेख में ध्वजवाहिनी योजनाओं का जिले में सही ढंग से क्रियान्वयन होगा।