सेंट्रल डेस्क
यूनिवर्सिटी के काम-काज गुना में निपटाए जाएंगे। इसके लिए कॉलेज में बुधवार से एक्सटेंशन काउंटर (छात्र सहायता केंद्र) काम करने लगेगा। इसे ग्वालियर यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन जोड़ा गया है। ताकि छात्रों को ग्वालियर के चक्कर न लगाने पड़ें। इससे गुना, अशोकनगर एवं शिवपुरी जिले के हजारों छात्रों को लाभ होगा।
जीवाजी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार आनंद मिश्रा ने बुधवार को इस सहायता केंद्र का पीजी कॉलेज में शुभारंभ किया। संस्थान में इसके लिए अलग से एक कमरा आरक्षित किया है। यूनिवर्सिटी से एक कर्मचारी सप्ताह में दो दिन अपनी सेवाएं देगा। कालेज के कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। ताकि यह सुविधा प्रतिदिन चालू रह सके। इस सुविधा को लेकर पिछले कई सालों से छात्र मांग कर रहे थे।
Social Plugin