चिटफंड कंपनियों के बारे में दें जानकारी

आम जनता की गाढ़ी कमाई को अवैध रूप से लूटने वाली गैर बैंकिंग तथा चिटफंड कंपनियों के खिलाफ पुलिस विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाईयाँ जारी हैं। इसके तहत शहर के विभिन्न थानों में चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस विभाग ने इनके संबंध में जानकारी आम जनता से माँगी है।
पुलिस अधीक्षक श्री मकरंद देउस्कर ने आम लोगों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति जिसने अपना पैसा इन चिटफंड कंपनियों में लगाया हो और उसके साथ धोखाधड़ी की गई हो। वह जमाकर्ता इन कंपनियों के विरूद्ध कोई जानकारी या साक्ष्य 7 से 14 अप्रैल के मध्य संबंधित थानों में जाकर प्रातः 11 से शाम 05 बजे तक मूल दस्तावेजों के साथ अपना कथन दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने आम जनता से धोखाधड़ी करने वाली गैर बैंकिंग कंपनियों के संबंध में जानकारी देने के लिये थाने तय किए हैं।

क्र. गैर बैंकिंग कंपनी  थाना 
1 गरिमा रियल स्टेट एलाईड लि. बसंत टॉकीज के पास थाटीपुर
2 समृद्ध जीवन फूड्स प्रा. लि. प्रमिला प्लाजा  थाटीपुर 
3 जीवन सुरभि डेयरी एण्ड एलाइड लि. 14-प्रीतम बिहार  थाटीपुर 
4 बीपीएन रीयल एस्टेट एण्ड एलाईड लि. त्रिवेणी अपार्टमेंट थाटीपुर 
5 सन साईन इन्फ्राबिल्ड एण्ड एलाइड लि. त्रिवेणी अपार्टमेंट  थाटीपुर 
6 सप्लाय लार्क लैण्ड डवलपर्स गंगा कॉम्पलेक्स माल रोड मुरार 
7 जे एस व्ही इंण्डिया लि. माणिक विलास कॉलोनी  विश्वविद्यालय 
8 सन इंडिया रीयल स्टेट आईआईडीसी प्लाजा  विश्वविद्यालय 
9 कमाल इंडिया रियल स्टेट लि. माणिक विकास कॉलोनी  विश्वविद्यालय
10 के एम जे रियल लैण्ड डवलपर्स फोरच्यून प्लाजा  विश्वविद्यालय 
11 मधुर टूरिज्म एण्ड मर्केन्टाइल प्रा. लि. माणिक विकास  विश्वविद्यालय 
12 जी सी मार्केटिंग प्रा. लि. जगन्नाथ चेम्बर  पड़ाव 
13 परिवार डेयरी एण्ड एलाइड प्रा. लि.  गोले का मंदिर 
14 प्रवचन डेयरी एण्ड एलाइड लि.  गोले का मंदिर 
15 अनमोल सहारा मार्केटिंग इंडिया लि.  झाँसी रोड़ 
16 जी एन लैण्ड डवलपर्स लि.  इंदरगंज 
17 के बी सी एल प्रा. लि.  इंदरगंज 
18 किम फ्यूचर विजन राजीव प्लाजा  इंदरगंज 
19 पीएसीएल लि.  इंदरगंज 
20 एच बी एन एलाइड लि.  इंदरगंज