शिवपुरी. देहात थानांतर्गत आने वाले सावकर उद्यान के समीप एक राहगीर युवक से 10 हजार रूपये लूटकर भागने वाला आरोपी युवक को पुलिस ने दबोच लिया है। इस मामले में पुलिस ने इस मामले में धारा 379 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की थी। जिसके चलते पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ा और उसके कब्जे से रूपये भी बरामद किए।
जानकारी के अनुसार गत दिवस 5 मार्च को बृजेश सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी सिंघारई बाजार से लौटकर आ रहा था कि तभी उसके रूमाल में 500-500 के नोट एवं पासपोर्ट साईज के तीन फोटो रखे थे कि दिन के करीब दो बजे उद्यान के सामने ए.बी.रोड शिवपुरी पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने निकाल लिये। तभी बृजेश सिंह ने पीछे मुड़कर देख तो जनता के कुछ लोगों ने भागते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा।
जिसके हाथ में लिए रूमाल को खोलकर देखा तो उसमें बृजेश सिंह के 500-500 के नोट एवं पासपोर्ट साईज के फोटो आदि मिले। उक्त व्यक्ति का नाम पता करने पर उसने अपना नाम अकरम पुत्र लाला शरीफ मुसलमान निवासी कटघर थाना जिला मुरादाबाद उ.प्र. का होना बताया। आरोपी के विरूद्ध थाना देहात शिवपुरी में अप.क्रं.62/12 पर धारा 379 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया गया।