शिवपुरी-जिले के खोड़ क्षेत्रांतर्गत आने वाले मल्हावनी में दो स्कूली छात्रों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनके शव पेड़ से लटके मिले। जब घटना के संदर्भ में पुलिस को जानकारी लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव पीएम के लिए भेजे। इन छात्रों की मौत के कई घंटे बाद जब फोंरेसिक टीम आई तब कहीं जाकर शव उतारे गए। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खोड़ क्षेत्र के नावली में एक गुंज के पेड़ पर दो स्कूली छात्रों प्रमोद उम्र 14 वर्ष व शिशुपाल उम्र 15 वर्ष जो कि कक्षा 7वीं व 8वीं के होनहार छात्र थे। इन छात्रों को बीती शाम को लोगों ने हंसते-खेलते देखा था और मंगलवार की शाम को घर से खेत पर जाने की कहकर निकले थे पर इन युवकों का खेत पर जाना तो पता नहीं चला परन्तु बुधवार सुबह गुंज के पेड़ पर इन दोनों छात्रों के शव टंगे देख लोग हतप्रभ रह गए।
दोनों युवकों को घर से जो खाना भेजा गया था वह खाना एक छात्रा का तो जानवरों ने खाल लिया जबकि दूसरे का खाना जैसे का तैसा कपड़े में बंधा हुआ पाया गया। यहां परिजनों ने अपने मृत बालकों को देखा तो वह चीख पड़े। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की तो आसपास के खेत में कुछ कपड़े व पेड़ के पास में चप्पल पाई गई। जिन्हें जांच के लिए जब्ती में लिया गया।
घटना के काफी देर बाद फोंरेसिंक टीम के आने के बाद ही शव को पेड़ से उतारा गया और पीएम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यहां बता दें कि शिवपुरी में यह पहला मामला है जब किन्हीं अज्ञात कारणों के चलते दो मासूम स्कूली छात्रों ने एक साथ एक ही पेड़ पर एक ही रस्सी से लटककर मौत हुई है। इस हृदय विदारक घटना से आमजन भी हैरत में है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर मृत्यु के कारण क्या हैं।
इनका कहना है-
दोनों युवकों की मौत का मामला फोरेंसिक टीम के अनुसार आत्महत्या का जान पड़ता है फिर भी पुलिस टीम इस मामले की जांच कर रही है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
दोनों युवकों को घर से जो खाना भेजा गया था वह खाना एक छात्रा का तो जानवरों ने खाल लिया जबकि दूसरे का खाना जैसे का तैसा कपड़े में बंधा हुआ पाया गया। यहां परिजनों ने अपने मृत बालकों को देखा तो वह चीख पड़े। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की तो आसपास के खेत में कुछ कपड़े व पेड़ के पास में चप्पल पाई गई। जिन्हें जांच के लिए जब्ती में लिया गया।
घटना के काफी देर बाद फोंरेसिंक टीम के आने के बाद ही शव को पेड़ से उतारा गया और पीएम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यहां बता दें कि शिवपुरी में यह पहला मामला है जब किन्हीं अज्ञात कारणों के चलते दो मासूम स्कूली छात्रों ने एक साथ एक ही पेड़ पर एक ही रस्सी से लटककर मौत हुई है। इस हृदय विदारक घटना से आमजन भी हैरत में है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर मृत्यु के कारण क्या हैं।
इनका कहना है-
दोनों युवकों की मौत का मामला फोरेंसिक टीम के अनुसार आत्महत्या का जान पड़ता है फिर भी पुलिस टीम इस मामले की जांच कर रही है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
आर.पी. सिंह पुलिस अधीक्षक शिवपुरी