शिवपुरी. मुरैना क्षेत्र के होनहार जांबाज आईपीएस नरेन्द्र की मौत को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। एक ओर जहां कांग्रेस भाजपा पर निशाना साध रही है तो वहीं भाजपा भी अपना बचाव पक्ष रखते हुए इसे एक हादसा करार दे रही है। नरेन्द्र की मौत को लेकर प्रदेश सरकार की नीतियों व नरेन्द्र कुमार की मौत सीबीआई जांच को लेकर प्रदेश बंद का आह्वान किया गया है। इस बंद को लेकर कांग्रेस पार्टी ने माईक से एनाउंस कर सभी नगरवासियों से सहयोग की अपेक्षा की है। कांग्रेस पार्टी ने नरेन्द्र कुमार की मौत को लेकर सीबीआई जांच की मांग कर रही है।
प्रदेश सरकार की नीतियों और मुरैना के आईपीएस अधिकारी नरेन्द्र कुमार की हत्या के मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर जिला शिवपुरी को बंद रखा जाएगा। जहां इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कांग्रेसियों ने माईक लगाकर एनाउंस भी कराया और शहर में भी भ्रमण कर व्यापारी व दुकानदारों से इस बंद के समर्थन स्वरूप अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आग्रह किया। इस बंद को सफल बनाने के लिए जिला कांग्रेस, शहर कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल व कांग्रेस पार्टी के अन्य प्रतिनिधि मण्डल बंद को सफल बनाने के लिए जुट गए है।
सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का नरवर बन्द आज
शिवपुरी/नरवर-खनन माफियो के खिलाफ कारवाई की मांग कर रहे कांग्रेसजन और आईपीस आफिसर नरेन्द्र कुमार की मौत की जांच सी.बी.आई से कराने की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नरवर द्वारा मंगलवार 13 मार्च को नरवर बंद का आयोजन किया गया है। प्रदेश में खनन माफियाओं की ताकत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सगीर खान का कहना है कि नरवर क्षेत्र में आए दिन कभी पुलिस पर तो कभी आम जन इन माफियाओं के शिकार हो रहे है और हमारे प्रदेश के मुखिया तमाशबीन बनकर तमाशा देख रहे है और वे खनन माफियाओ के हाथ की कठपुतली बनकर रह गये है। यही बजह की एक बहादुर जांबाज आईपीस आफिसर की एक ट्रेक्टर चालक द्वारा कुचलकर हत्या कर दी जाती है और इसंाफ की मांग कर रहे है उनके परिवारजन को सिर्फ दिलाशा के सिवा कुछ हासिल नही हो रहा है। शहीद आईपीएस आफिसर के पिता का कहना है कि खनन माफियाओं के द्वारा उन्हें बार-बार जान से मारने की धमकी दी जा रही है तो उधर नरेन्द्र सिंह की पत्नि को मानसिक प्रताडऩा का शिकार हो रही है और उन्हें अपनी जुबान बन्द रखने को कहा गया है। इसी बीच कांगे्रस द्वारा 13 मार्च को पूरा मध्यप्रदेश बन्द का ऐलान किया गया है। इसी बीच नरवर ब्लंॉक कांगे्रस कमेटी द्वारा म.प्र.बन्द को सफल बनाने के लिये पूर्ण तैयारी मे जुटे हुये है और उन्होने 13 मार्च को पूरा नरवर तहसील क्षेत्र बन्द करने का आवाहान किया है और जनता से बन्द के लिये सहयोग की मांग की है।
पोहरी में भी किया बंद का आह्वान
गत दिनों पोहरी क्षेत्र में भाजपा सरकार की नीतियों व मुरैना के आईपीएस अधिकारी नरेन्द्र कुमार की हत्या के मामले को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पोहरी की बैठक आयोजित की गई जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में सफदर बेग मिर्जा उपस्थित रहे। जिन्होंने इस बंद के लिए पोहरी क्षेत्र के कांग्रेसियों को दिशा निर्देश देकर बंद को सफल बनाने पर बल दिया। इस बैठक के निर्णय उपरांत पोहरी क्षेत्र में बंद को सफल बनाने के लिए ब्लॉक अध्यक्ष पोहरी जमील अंसारी,जिला उपाध्यक्ष सुरेश राठखेड़ा, महामंत्री रामपालरावत, वरिष्ठ कांग्रेसी एन.पी.शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी विजय यादव, उपाध्यक्ष एवं महामंत्री राजकुमार शर्मा, किसान कांगे्रस के अध्यक्ष हरविलास यादव, कार्यकर्ता घनश्याम ओझा, योगेन्द्र कन्हौआ, नारायण राजे, रामेश्वर वर्मा, अब्दुल खलील, इरशाद पठान, सलीम एडवोकेट कोलारस वाले, अवतार सिंह परिहार आदि ने इस बंद को सफल बनाने की तैयारियां कर ली है और 13 मार्च को प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर पोहरी बंद रखा जाएगा।