जल समाधि से आज बाहर निकलेंगे हठयोगी

शिवपुरी- ग्राम पंचायत करईकैरई के ग्राम झोंपड़ी में सिद्ध बाबा स्थान भरूकेश्वर महाराष्ट्र आकर मप्र में प्रवेश करने वाले हठयोगी बाबा संत श्री हरिहरपूरी महाराज की जल समाधि आज पूरी हो रही है। इसलिए ग्रामवासी इस अवसर को त्यौहार के रूप में मनाने की आस लगाकर बैठे है। जिसके लिए तैयारियां जारी है। सभी ग्रामीणजन जहां रामधुन में लगे है तो वहीं आज बाबा के उठते ही उनके दर्शन करने वालों का तांता सिद्ध स्थल पर लगेगा। बाबा की इस जल समाधि पर 27 फरवरी को विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया गया है। बाबा की सेवा करने वाले मूलसिंह गुर्जर, रघुवर सिंह, अशोक धाकड़, डॉ.तोमर व मुख्य शास्त्री के रूप में पं.मनोज शास्त्री धौलागढ़ वालों द्वारा हवन-पूजन कराया जाएगा। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र सहित अंचल से भी हजारों की संख्या में धर्मप्रेमीजन बाबा के दर्शन करने सिद्ध स्थल पहुंचेंगे।

ग्राम के मूल सिंह गुर्जर, रघुवर गुर्जर व अशोक धाकड़ ने हठ योगी बाबा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बाबा ने सभी ग्रामीणों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए जल समाधि ली है। जहां 6 फुट का कुण्ड बनाकर उसमें 6 फरवरी से बाबा एक पटिया पर सिर रखकर लेटे और पूरा शरीर जल के अंदर रखकर इस जल समाधि को पूरा किया। जल समाधि के पूर्ण होने पर आज ग्राम करईकैरई के ग्रामीणों में उत्साह है और वह अपनी भावनाऐं प्रकट करने के लिए बाबा के दरबार में विशाल भण्डारे का आयोजन कल 27 फरवरी को करेंगे। इसके पहले पं.मनोज शास्त्री धौलागढ़ वालों द्वारा बाबा की जल समाधि पूरी होने पर हवन-पूजन कराया जाएगा। बाबा की समाधि लेने से आज दिनांक तक वह प्रतिदिन की भांति स्वस्थ है और सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान कर रहे है और उनका यह आशीर्वाद 26 फरवरी को जल समाधि पूरी होने पर नगरवासियों पर बरसेगा। बाबा के सिद्ध स्थल पर धर्मप्रेमीजनों के पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। जहां दूर-दूर से ग्रामीणजन सहित अन्य नागरिकगण बाबा से आशीर्वाद लेने जाऐंगे।