अब हर सरकारी कर्मचारी को नसबंदी का टारगेट

शिवपुरी कलेक्टर जॉन किंग्सली ने ग्राम पंचायत सचिवों तथा पटवारियों को प्रति व्यक्ति 10 व्यक्तियों को प्रेरित कर नसबंदी ऑपरेशन कराने का लक्ष्य निर्धारित करते हुये कहा कि माह फरवरी में दिनांक 17 एवं 24 फरवरी 2012 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस में तथा दिनांक 15 एवं 29 फरवरी 2012 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बदरवास में एवं दिनांक   16 फरवरी 2012 को खतौरा तथा दिनांक 23 फरवरी 2012 को रन्नौद में मैगा कैम्प आयोजित किये जावेगें। इन कैम्पों में शत-प्रतिशत् लक्ष्य की पूर्ति की जाना अनिवार्य है।

बैठक में उपस्थित उपयंत्रीयों, सहायक विकास विस्तार अधिकारियों एवं पंचायत समन्वय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने क्षेत्र के पंचायत सचिवों की मॉनिटरिंग कर लक्ष्य पूर्ति में सहयोग प्रदान करें। नगर पंचायत क्षेत्र में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को प्रति वार्ड 10 नसबंदी ऑपरेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया। कृषि विभाग के लिए प्रति आरएईओ 5 का लक्ष्य निर्धारित किया गया। शिक्षा विभाग में बीआरसी को प्रति सी.ए.सी. 5 का लक्ष्य निर्धारित किया गया। महिला बाल विकास विभाग को भी सतत् मॉनिटरिेंग कर लक्ष्यपूर्ति के निर्देश दिये गये। 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी एच.पी.वर्मा द्वारा बैठक को संवोधित करते हुये कहा गया कि दोनों विकासखण्डों को अलग-अलग अपने लक्ष्य की पूर्ति करना है। दोनों विकासखण्डों में अभी तक 50 प्रतिशत लक्ष्य ही पूरा किया जा सका है। इसका कारण खोजें एवं सही रणनीति बनाकर लक्ष्य दम्पत्तियों से सतत् सम्पर्क कर उन्हें परिवार कल्याण कार्यक्रम अपनाने हेतु प्रेरित किया जावे। इस हेतु समन्वित प्रयास किये जावे। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी डॉ.दण्डौतिया, अनुविभागीय अधिकारी कोलारस डॉ.बी.पी.माथुर, तहसीलदार कोलारस एवं बदरवास, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोलारस एवं बदरवास, बी.एम.ओ.कोलारस एवं बदरवास समेत खण्ड स्तरीय विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ-साथ पटवारी तथा ग्राम पंचायत सचिव बड़ी संख्या में उपस्थित थे।