शिवपुरी- शहर के वार्ड क्रमांक 14 में विजयपुरम कॉलोनी गली नं.03 महल के पीछे सार्वजनिक मार्ग व नगर पालिका द्वारा बनाए गए पार्क पर अवैधानिक कब्जे का आरोप स्थानीय वार्डवासियों ने एक पुलिस आरक्षक पर लगाया है। जहां बताया कि यह आरक्षक न केवल यह अवैध कब्जे कर रहा है बल्कि स्थानीय नागरिकों को भी आए दिन परेशान करता है। इस ओर कार्यवाही के लिए वार्डवासियों ने ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
वार्ड क्रमांक 14 के निवासीगण गजेन्द्र शर्मा, ममता गुप्ता, मुन्नी बाई, लल्लू, मानू, अशोक, जनवेद, रोश, हरज्ञान सिंह प्रजापति, शर्मा आदि ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में अपनी शिकायती आवेदन प्रेस के समक्ष दिया जहां बताया कि वार्ड नं.14 में पुलिस आरक्षक गौरक्षपाल शर्मा द्वारा अवैधानिक व बलात कब्जा किया जा रहा है जिसे तुरंत हटवाया जाए साथ ही आरक्षक के द्वारा आए दिन परेशानी का सामना भी करना पड़ता है जिससे मुक्ति दिलाई जाए।
वार्डवासियों ने बताया है कि सार्वजनिक रास्ते व बच्चों के खेलने कूदने वाले पार्क पर भी जबरन कब्जा किया गया है आपत्ति करने पर वह पुलिस आरक्षक होने से मोहल्ला वालों के साथ गाली-गलौज कर झगड़ा करने पर उतारू हो जाता है तथा झूठे केस लगवाकर फंसाने की धमकियां देता रहता है। पुलिस आरक्षक के भय के कारण लोग काफी परेशान है और पुलिस अधीक्षक से इस ओर कार्यवाही की मांग की है।