शिवपुरी/खनियाधाना- खनियांधाना पुलिस की करतूत देखिए, 21 अक्टूबर को गायब हुआ एक ट्रक का मामला थाने में पंजीकृत तो किया गया लेकिन मीडिया से छिपा लिया गया और अब जब पूरे तीन महीने के बाद ट्रक मिला तो अपनी सफलता का चालीसा सुनाने में जुट गए।
मीडिया के सामने अपने गुणगान बयां करते हुए खनियांधाना पुलिस ने बताया कि खनियाधाना निवासी फरियादी कैलाश जैन पुत्र दयाचंद जैन उम्र 57वर्ष ने पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट की थी कि उसने इन्दौर गेहॅंू भेजने के लिए धन्दा ट्रांसपोर्ट झांसी से एक ट्रक यूपी क्रमांक 78 एन 5279 को किराए पर लिया था तथा दिनांक 21 अक्टूबर 11 को 222 बोरा गेहॅंू केडी मार्का के बोरों में भरा था जिसे लेकर ट्रक ड्रायवर अरविन्द तथा क्लीनर प्रदीप चले गए थे लेकिन यह माल अपने गतंव्य तक नहीं पहुंचा और क्लीनर व ड्रायवर भी गायब हो गए थे। इस मामले को लेकर पुलिस को अवगत कराया जहां मामला पंजीबद्ध के पश्चात पुलिस ने अपने प्रयासों से आरोपी ट्रांसपोर्ट संचालक व मुनीम को गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद तलाश थी ड्रायवर व क्लीनर की तो मोबाईल कॉल डिटेल के आधार पर खनियाधाना पुलिस ने ड्रायवर घनाराम पुत्र प्रभूदयाल साहू उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सिंगार थाना गुरसरांय जिला झांसी तथा चालक मुकेश साहू पुत्र राधे लाल साहू की उम्र 32 वर्ष निवासी बड़ा गांव गेट बाहर झांसी को गत दिवस 7 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि मुल्जिम घनाराम साहू ने प्रताप फूड प्रा.लि.प्रतापपुरा का ओरछा जिला टीकमगढ़ स्थित मैदामिल से धोखाधड़ी करके गबन किया था। केडी मार्का के बारों में भरा 222 बोरा गेहॅूं जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रूपये आंकी गई। यह भी पुलिस ने बरामद कर लिया। इस कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह के निर्देशन में पोहरी एसडीओपी मुखर्जी के साथ निरीक्षक कैलाश बाबू आर्य थाना प्रभारी खनियाधाना तथा राकेश शर्मा पिछोर प्रधान आरक्षक मुबीन खां, आरक्षक इन्द्रपाल सिंह तोमर, रामसिंह भिलाला व सैनिक जगदीश गुप्ता, एनआरएस कैप्टन जुगलकिशोर तिवारी व पहलवान ड्रायवर आदि ने उक्त बरामदगी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।