आरक्षक संवर्ग की लिखित परीक्षा 12 को

शिवपुरी| पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज ग्वालियर आर.एस.मीणा द्वारा शिवपुरी, गुना, अशोकनगर व ग्वालियर के पुलिस अधीक्षकों को लिखित रूप से विज्ञप्ति कर कल 12 फरवरी को आरक्षक संवर्ग वर्ष 2012 की लिखित परीक्षा के आयोजन हेतु तैयारियों के दिशा निर्देश दिए गए है ताकि यह परीक्षा शंातिपूर्ण ढंग से संपन्न हो और भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
प्रेस को दी गई जानकारी में उप महानिरीक्षक पुलिस ग्वालियर रेंज आर.एस.मीणा ने बताया कि आरक्षक संवर्ग भर्ती वर्ष 2012 की शारीरिक प्रवीणता परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा कल 12 फरवरी 2012 को प्रात: 09:00 बजे से 11:00 बजे तक रेंज मुख्यालय ग्वालियर में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में लिखित परीक्षा केन्द्र के नाम व रोल नम्बरों सेे संबंधित एक सूची अशोकनगर, शिवपुरी, गुना व ग्वालियर के पुलिस अधीक्षकों को भेजी गई है ताकि अभ्यार्थियों से संबंधित जानकारी सूचना बोर्ड पर चस्पा की जाए और अभ्यार्थि अपना रोल नम्बर व केन्द्र को देखकर इस परीक्षा में शामिल हो। विज्ञप्ति अनुसार जिला पुलिस बल ग्वालियर, शिवपुरी,गुना तथा अशोकनगर की आरक्षक जीडी, एसबी एवं महिला डेस्क की लिखित परीक्षा रविवार 12 फरवरी को होनी है।
 
इन परीक्षा केन्द्रों पर होगी परीक्षा 
जिन परीक्षा केन्द्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित होनी है उनमें माधव महाविद्यालय, हनुमान चौरहा नई सड़क ग्वालियर पर रोल नम्बर 01 से 1535 तक एवं 41505 से 44557 तक, किडीज कॉर्नर स्कूल नया बाजार लश्कर ग्वालियर पर रोल नं.1537 से 5454 तक, मिसहिल हा.सै.स्कूल, लक्ष्मीबाई कॉलोनी,रेल्वे स्टेशन के पास पड़ाव, ग्वालियर पर रोल नं.5455 से 10080 तक एवं महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज, रानी लक्ष्मीबाई की समाधि के सामने पड़ाव ग्वालियर पर रोल नं.10090 से 46402 पर यह परीक्षा आयोजित की जाऐंगी।

ट्रेडमैंनों के लिए 14 व 15 को होगी परीक्षा 
पुलिस में भर्ती होने वाले आरक्षकों के लिए विभिन्न टेड्रों के लिए भी लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें 14 फरवरी को मोची, टेलर, कारपेंटर, पेंटर व ड्रायवर के लिए रोल नं.9001 से 11096 तक एवं 15 फरवरी को ड्रायवर के लिए 13003 से 41300 तक व 16 फरवरी को ड्रायवर के लिए रोल नं.41301 से 44541 तक के अभ्यार्थि लिखित परीक्षा दे सकेंगे। इन सभी आरक्षकों के लिए लिखित परीक्षा आरक्षक ट्रेडमेन टेस्ट जिला पुलिस लाईन, केन्द्रीय जेल के सामने, बहोड़ापुर ग्वालियर पर आयोजित की जाऐंगी।