गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों हेतु बैठक सम्पन्न

शिवपुरी-देश का 63वां गणतंत्र दिवस गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। इस दिवस को सभी शासकीय भवनों पर रोशनी की जाएगी तथा स्कूली बच्चों द्वारा मुख्य समारोह स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह निर्णय गणतंत्र दिवस के आयोजन के संबंध में तहसीलदार एल के मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में तय किया गया कि मुख्य समारोह शासकीय उत्कृष्टï बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर प्रात: 9 बजे से आयोजित किया जाएगा। इससे पूर्व सभी कार्यालय प्रमुख अपने अपने कार्यालयों में प्रात: 8 बजे राष्टï्रीय ध्वजारोहण करेंगे। सभी शिक्षण संस्थाएं अपने अपने विद्यालयों से बच्चों की प्रभात फेरी निकालकर मुख्य समारोह स्थल पर समय से पहुंचना सुनिश्चित करेंगी।

बैठक में मुख्य समारोह स्थल पर साफ सफाई की व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर पंचायत को, विद्युत एवं रोशनी की जिम्मेदारी विद्युत मण्डल को, बैठक व्यवस्था टेंट आदि की व्यवस्था की जिम्मेदारी जनपद एवं नगर पंचायत को तथा गार्ड आफ आनर एवं कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी थाना प्रभारी नरवर को सौंपी गई। गणतंत्र दिवस हेतु आमंत्रण पत्र छपाई की व्यवस्था की जिम्मेदारी तहसील के कम्प्यूटर आपरेटर अनिल कुमार अग्रवाल एवं वितरण हेतु ऊधम सिंह बाथम को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर मिष्ठान्न वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु समितियों का भी गठन किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री प्रजापति, मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रमोद भार्गव, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य बालक एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विïद्यालय, जन प्रतिनिधि, व्यापारी संघ सहित समिति सदस्य उपस्थित थे।