चिदानंद विजय जी म.सा. की निश्रा में इंदौर में होगी भव्य प्रतिष्ठा

शिवपुरी-शिवपुरी में चातुर्मास कर धर्म की गंगा बहाने वाले शिवपुरी के गौरव जैन मुनि पंन्यास प्रवर चिदानंद विजय जी महाराज शिवपुरी से विहार कर आज इंदौर पहुंचे। इंदौर नगरी मेंं गुरू  भक्तों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इंदौर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हींकारगिरि पर गुरूदेव की निश्रा में भव्य प्रतिष्ठा का आयोजन इंदौर समाज द्वारा रखा गया है। इस कार्यक्रम में शिवपुरी से भी काफी संख्या में जैन धर्माबलम्बी इंदौर पहुंचेंगे।
जानकारी देते हुए जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष तेजमल सांखला एवं सचिव धर्मेन्द्र गूगलिया ने बताया कि गुरूदेव की निश्रा में 20,21 एवं 22 जनवरी को भव्य प्रतिष्ठा कार्यक्रम रखा गया है। हींकारगिरि तीर्थ पर होने वाले इस कार्यक्रम में 27 जनवरी को गुरू मूर्तियां एवं गुरू भगवंतों का भव्य मंगल प्रवेश वरघोड़ा निकाला जायेगा। 20 जनवरी को गुरू मूर्तियों के 5 अभिशेष देवी पूजन का कार्यक्रम रखा गया है, 21 जनवरी को गुरू मंदिर की भव्य प्रतिष्ठा, तत्पश्चात श्रीगौतम स्वामी लब्धी पूजन के कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। 22 जनवरी को द्वार उद्घाटन एवं गुरूपादुका पूजन होगा। समस्त कार्यक्रम हींकारगिरि तीर्थ परिषद बीजासन टेकरी के आगे ऐरो ड्रिम रोड पर रखे गये हैं इन कार्यक्रमों को श्रीमान बेलजी भाई एवं शैलेस भाई एण्ड पार्टी विधि एवं संगीत के साथ संपन्न करायेगी।