क्षत्रिय महिलाओं ने अनाथों के साथ मनाई संक्रांति

शिवपुरी -मकर संक्रांति के पर्व को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला इकाई की जिलाध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह चौहान सहित मोर्चा की अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण संरक्षक सुमन कुशवाह, मुन्नी चौहान, ममता राठौड़, मधु राठौड़, रतन राठौड़, मीरा कुशवाह, अमिता जादौन, आराधना पुण्ढीर, आशा चौहान, कमलेश चौहान व महिला युवा इकाई की अध्यक्ष कुं.स्वाति सेंगर एकत्रित होकर पटैल नगर स्थित समाजसेवी सुश्री शैला अग्रवाल के माधव बालाश्रम पर पहुंचे।


जहां बच्चों के बीच पहुंचकर मकर संक्रांति का पर्व मनाते हुए बच्चों को घर से बनाए तिल-गुड़ के लड्डू, बिस्किट व नए-नए वस्त्र प्रदान किए। साथ ही ठिठुरती सर्दी से बचाव के लिए महिला इकाई द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर दान के रूप में पुण्य लाभ अर्जित करने के लिए कम्बलों का दान भी किया। महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती रंजना चौहान ने कहा कि मकर संक्रांति के दिन दान-पुण्य को सर्वोपरि माना जाता है इसलिए मोर्चा ने आज दान-पुण्य का कार्य भी किया साथ ही बच्चों के साथ मिलकर मकर संक्रांति की खुशियां मनाई जहां बच्चों को अपने हाथों से मिष्ठान खिलाया। इस कार्यक्रम के आयोजन पर माधव बालाश्रम की संचालिका सुश्री शैला अग्रवाल ने क्षत्रिय महासभा महिला इकाई के प्रति आभार व्यक्त किया।