शिवपुरी. वन भूमि पर कब्जा कर फसल उत्पादन का मामला कोई नया नहीं है। जिले में कई स्थानों पर भूमाफियाओं द्वारा वन भूमि पर कब्जा कर बेखौफ अंदाज में फसल उगाई का कार्य बदस्तूर जारी है। भूमाफियाओं के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वह वन अमले को हड़काने से भी परहेज नहीं करता है। ऐसा ही एक मामला गत रोज करैरा थाना क्षेत्र के गणेशखेड़ा में सामने आया है जिसमें वन भूमि से अतिक्रमण हटवाने गए भूमाफिया ने वन अमले के साथ अभद्रता करते हुए धमकाकर मौके से खदेड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश कुमार शर्मा पुत्र वासुदेव शर्मा उम्र 39 साल जो कि लालपुर वीट पर वन रक्षक पद पर पदस्थ है। श्री शर्मा को गत रोज ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि उनके वीट क्षेत्र ग्राम गणेशखेड़ा में रघुवीर पुत्र भज्जू कुशवाह द्वारा वन भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है। सूचना मिलते ही श्री शर्मा वन अमले के साथ उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने जा पहुंचे और कार्रवाई को अंजाम दिलवा रहे थे। इसी दौरान वहां पर अतिक्रमणकारी रघुवीर कुशवाह आ धमका और श्री शर्मा व वन अमले के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें धमका डाला। इतना ही नहीं रघुवीर कुशवाह ने वन अमले को मौके से खदेड़ भी दिया और अतिक्रमण नहीं हटाने दिया। श्री शर्मा द्वारा इस घटना के संबंध में एक लिखित आवेदन करैरा थाना पुलिस को सौंपा गया।
पुलिस ने मामले की जांच उपरांत महेश कुमार शर्मा की फरियाद पर से रघुवीर कुशवाह के खिलाफ धारा 353,294, 506वीं भादवि के तहत मामला दर्ज कर इसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। उधर खुद पर मामला दर्ज होने की खबर मिलने के बाद रघुवीर कुशवाह गांव से फरार बताया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जिले भर में वन भूमि पर कई लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है और वन अमला इस सबकी जानकारी होने के बाद भी किन कारणों के चलते इस पर चुप्पी साधे है यह अपने आप में सोचनीय विंदू बना हुआ है।