अनशन पर अन्ना के "मत" वाले

शिवपुरी. भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यापक अभियान छेडऩे वाले समाज सेवी अन्ना हजारे द्वारा सशक्त लोकपाल बिल लागू किए जाने की मांग को लेकर मुम्बई में तीन दिवसीय भूख हड़ताल की जा रही है। जिसे देश भर में करोड़ों लोगों का समर्थन मिल रहा है। शिवपुरी में भी अन्ना के "मत" वाले उनके समर्थन में उतर आए हैं, और मंगलवार से सशक्त लोकपाल की मांग को लेकर ऐसे ही कुछ समर्थक स्थानीय माधवचौक चौराहे पर तंबू लगाकर तीन दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। जिनमें मनोज गौतम, बृजनारायण शर्मा, शांतिलाल जैन शामिल हैं।


श्री गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र सरकार सशक्त लोकपाल बिल लागू करने से पीछे हट रही है, जिसे लेकर अन्ना जी के नेतृत्व में उक्त अनशन देशभर में उनके समर्थकों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त अनशन के बाद जेल भरो आन्दोलन शुरू किया जाएगा, जिसमें शिवपुरी में भी बड़ी तादाद में अन्ना समर्थक शामिल होंगे।