हीरो मोटरकॉप ने किया राइड सेफ का आयोजन

शिवपुरी. हीरो मोटरकॉर्प लिमिटेड द्वारा चलाए जा रहे राइड सेफ कार्यक्रम का आयोजन 27 दिसम्बर को शिवपुरी जिले के अधिकृत विक्रेता रघुवंशी इन्दरप्राइजेज की ओर से पोहरी वायपास चौराहा पर आयोजित किया गया। जिसमें वाहन मालिकों ने भारी संख्या मे बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं सेफटी राइडिंग का सकुशल प्रशिक्षण किया। प्रशिक्षण के अंतर्गत सड़क संकेत, ब्रेकिंग प्रेक्टिस, मेन्टेन्स टिपस आदि विषयों की जानकारी दी गई।



कार्यक्रम का संचालन रघुवंशी इन्टरप्राइजेज के संचालक गजेन्द्र सिंह रघुवंशी द्वारा किया गया। जिसमें सेफटी एडवाईजर संतोष गोस्वामी ने वाहन मालिकों को वाहन सुरक्षित रखने के तरीके एवं वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम के अंत में वाहन राइडरों को स्वल्पाहार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेन्द्र सिंह तोमर, गजेन्द्र शाक्य, विकास जैन, पुनीत भट्ट, सतीश सेन, शरद शर्मा, भास्कर रघुवंशी, अमित श्रीवास्तव, मनीष सिकरवार और मनोज खरे आदि का मुख्य रूप से सहयोग रहा। साथ ही इस अवसर पर कुछ हिदायतें भी वाहन चालकों को दी गई जिसमें वाहन चलाते समय हेलमेट का अवश्य उपयोग करें, राइड वियर का उपयोग करें, ध्यान मार्ग पर रखें भटकें नहीं, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें, लाल बत्ती को कभी ना लांघे, वाहन की सभी प्रकार की लाईट की जांच कर उसे सुधारें सभी वल्ब चालू होना चाहिए।