शिवपुरी. कोलारस के विकास के लिए कटिबद्ध नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निशा रविन्द्र शिवहरे ने आज कोलारस नगर के वार्ड क्रमांक 8,9,3 में सी.सी. रोड़ का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर श्रीमती शिवहरे जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कोलारस नगर को विकास की मुख्य धारा से जोडऩा ही मेरा प्रथम लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि नगर की हर कच्ची गली को पक्की करना एवं नगर के मुख्य मार्गो से जोडऩा ही मेरा उद्देश्य है, श्रीमती निशा ने कहा कि नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने के साथ-साथ नागरिकों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि आज से सात वर्ष पूर्व उनके पति रविन्द्र शिवहरे द्वारा नगर के विकास का जो संकल्प लिया था। उसे वह पूरा करके ही दम लेंगी। उनका सपना है की जिले में कोलारस नगर पंचायत को अब्बल नम्बर की नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हो। इसके लिए वह भरकस प्रयासरत हैं।
नगर की कच्ची सड़कों को पक्की सड़क में परिर्वतन करे लिए अभी तक उन्होंने लाखों रूपए से निर्मित सड़कों का निर्माण कराकर उनका लोकार्पण कर दिया है। इसीक्रम में आज उन्होंने वार्ड क्रमांक 8,9,3 में सी.सी. रोड़ एवं नाली निर्माण का भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन के दौरान उपस्थित रहे।
रविन्द्र शिवहरे सांसद प्रतिनिधि, श्रीमती निशा शिवहरे, अध्यक्ष नगर पंचायत कोलारस, श्रीमती बसंती बाई कुशवाह उपाध्यक्ष नगर पंचायत कोलारस, देशपाल सिंह राजावत पार्षद वार्ड क्र. 8, पुन्नालाल मौर्य पार्षद वार्ड क्रमांक 8, श्रीमती गायत्री बाई चंदेल पार्षद, वार्ड क्रमांक 1 श्रीमती राधा बाई धानुक पार्षद वार्ड क्रमांक 3, सत्तार खांन पार्षद क्रमांक 4, रामबाबू निबौरिया, क्रमांक 5 श्रीमती निशाद बेगम, शोहिल खांन पार्षद, श्रीमती सुलोचना गौड़ पार्षद, फूलसिंह जाट पार्षद, एवं नगर पंचायत कर्मचारी एवं वार्ड वासी मौजूद थे।
