शिवपुरी,पिछोर. जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार परिवार नियोजन बर्ष 2011-12 के जहत आयोजित नसवंन्दी शिविर का आयोजन दिनांक 12 दिसम्बर 2011 को हुआ जिसमे जिला शिवपुरी में कुल 252 नसवंदी केसो का आपरेशन किया गया उसमे से सर्वाधिक 208 नसबन्दी केसो का आपरेशन विकासखण्ड पिछोर शासकीय चिकित्सालय मे किया गया डाक्टरों की टीम द्वारा बेहतर प्रयास से सभी ऑपरेशन सफलता पूर्वक सम्पन हुए।
नसबन्दी कैम्प के सफलतापूर्वक संचालन में एसडीएम उमेश शुक्ला के नेतृत्व मे संचालन किया गया इस दौरान समस्त केसों को शासकीय खर्च पर वाहनों से नि:शुल्क रात्रि 8 बजे तक उनके घरो को भेज दिया गया था कैम्प के सफल संचालन में डॉ संजीव वर्मा बीएमओ, पिछोर डॉ आर.के.चौधरी, हरिश्चन्द्र चौरसिया, प्रवीण अवस्थी, महेन्द्र जाटव, मोहन गुप्ता, कालूराम कोड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही।